जुबिली न्यूज डेस्क
पटना : जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे की खबर को लेकर बिहार में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। सवाल ये भी उठ रहे कि क्या महागठबंधन में सब ठीक नहीं है? 2024 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अचानक बदली इस राजनीति फिजा को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से सवाल किया गया। इस पर उन्होंने दो टूक जवाब दिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। लोगों का काम डर दिखाकर अपना बाजार चलाते रहने का है। वहीं नीतीश कुमार को बीजेपी से ऑफर की खबरों पर आरजेडी नेता ने कहा- कौन क्या बोलता है कोई अथॉरिटी है। ऐसे में ये सब बेकार की बातें हैं।
सूबे में क्वालिटी ऑफ एजुकेशन हो
तेजस्वी यादव ने इस दौरान महागठबंधन सरकार के फैसलों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आराम से चल रही। नौकरियां दी जा रही हैं। बिहार सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए साढ़े चार लाख से अधिक नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने जा रही। तेजस्वी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि सूबे में क्वालिटी ऑफ एजुकेशन हो, इसके लिए शिक्षकों की बहाली की जा रही। अब बीपीएससी शिक्षक भर्ती के दूसरे फेज का रिजल्ट आ गया है। सिर्फ 14 महीने के अंदर ही सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमने इतना सब काम किया है।
तेजस्वी बोले- महागठबंधन में सब ठीक
तेजस्वी ने कहा कि हमने जो भी कमिटमेंट किया चाहे नौकरी का हो, चाहे शिक्षा का हो या फिर कास्ट सेंशस का हो। सारे काम हमारी सरकार में हो रहे। इसी दौरान जब उनसे महागठबंधन सरकार में सब ठीक नहीं होने को लेकर सवाल किया गया तो आरजेडी नेता खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क पकड़ता है। कुछ चैनल हैं जो ऐसी मानसिकता के हैं। उनको ये रहता है कि सरकार सारा काम कर रही। इतनी स्मूदली सब चल रहा। कल्याणकारी योजना के साथ नौकरियां भी सरकार दे रही।
ये भी पढ़ें-यदि मायावती इंडिया का चेहरा बन जाएं !
नीतीश को बीजेपी से ऑफर?
तेजस्वी ने कहा कि अपना बाजार चलाने के लिए की कुछ चैनल कुछ भी चलाते हैं। नीतीश कुमार को बीजेपी से ऑफर मिलने के बयान पर तेजस्वी ने कहा जो भी लोग ऐसे बयान देते हैं वो कोई अथॉरिटी हैं क्या? ये लोग तो बस बोलते रहते हैं। तेजस्वी ने एक तरह से महागठबंधन में सब ठीक होने की बात कही। फिलहाल सभी को इंतजार 29 दिसंबर का है, जब दिल्ली में जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही।