Wednesday - 30 October 2024 - 7:24 AM

पहले ही दिन करीब 25 मिनट की देरी से चली तेजस एक्सप्रेस

जुबिली पोस्ट ब्यूरो

लखनऊ। देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस शुक्रवार को लखनऊ से नई दिल्ली के लिए रवाना तो हुई लेकिन 25 मिनट देर से। लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना ​कर दिया लेकिन नियमित रूप से यह हाईटेक ट्रेन छह अक्टूबर से चलेगी।

फिलहाल पहले ही दिन तेजस एक्सप्रेस करीब 25 मिनट की देरी से चली। इस ट्रेन का संचालन आईआरसीटीसी द्वारा किया जा रहा है। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि तेजस एक्सप्रेस शारदीय नवरात्रि में शुरू हो रही है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं। मैं आईआरसीटीसी की पूरी टीम को भी बधाई देता हूं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि देश में हवाई चप्पल पहनने वाला भी एक दिन प्लेन में चलेगा। वह सपना आज पूरा हो रहा है। भारतीय रेल का सफर सस्ता और सुरक्षित है। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए निजी ट्रेन की शुरुआत बहुत अच्छी है।

उन्होंने कहा कि देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस की तरह ही देश में कई और ट्रेनें चलनी चाहिए। रेलवे को आगरा से वाराणसी और गोरखपुर से लखनऊ के बीच एक हाई स्पीड ट्रेन चलानी चाहिए। इसके लिए जमीन सम्बंधी सभी जरूरतों को राज्य सरकार वहन करेगी। तेजस जैसी ट्रेनें चलने से ईको टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।

ये भी पढ़े: तेजस: यात्री किराये से नहीं बल्कि IRCTC को ऐसे होगा मुनाफा

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने ट्रेन रवाना होने से पहले कहा कि तेजस एक्सप्रेस के एक घंटे से अधिक लेट होने पर 100 रुपये मुआवजा दिया जाएगा, जबकि दो घंटे से अधिक की देरी होने पर 250 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त आईआरसीटीसी की इस पहली ट्रेन के यात्रियों को 25 लाख रुपये का नि:शुल्क बीमा भी दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि तेजस ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी। इस ट्रेन का नियमित संचालन छह अक्टूबर से किया जाएगा। ट्रेन में यात्रियों को 60 दिन पहले टिकट बुक कराने की सुविधा है। यह ट्रेन 6.15 घंटे में लखनऊ से नई दिल्ली की दूरी तय करेगी। ट्रेन में 50 चेयरकार व पांच एग्जीक्यूटिव क्लास की सीटें विदेशी पर्यटकों के लिए होंगी रिजर्व होंगी।

ट्रेन की विशेषताएं

इस हाईटेक ट्रेन में सीट के ऊपर फ्लैश लाइट, ऑटोमेटिक डोर, अटेंडेंट बटन, गैंगवे पर हाई डेफिनेशन कैमरे, मूविंग टॉकीज की सुविधा, फायर स्मोक डिटेक्शन अलार्म, ऑटोमेटिक डस्टबिन, ट्रेन की स्पीड, स्टॉपेज और स्टेशन आने की दूरी दर्शाने के लिए एलसीडी, सिक्युरिटी गार्ड, जाने-माने शेफ से खाना, ऑटोमेटिक पर्दे, टॉयलेट में सेंसर वाली आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा टी-कॉफी वेंडिंग मशीन और फ्री वाईफाई की सुविधा भी उपलब्ध है।

इसके अलावा तेजस ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है। इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों का समान चोरी होने पर एक लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। यात्रियों को खानपान की सुविधा देने के लिए प्रत्येक कोच में दो- दो महिला स्टाफ की तैनाती की गयी है। लखनऊ से नई दिल्‍ली के बीच तेजस एक्सप्रेस में पहले दिन करीब 400 यात्रियों ने सफर किया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com