- द्वितीय श्री शिव चंद्र दीक्षित मेमोरियल 40 प्लस वेटरन कॉर्पोरेट क्रिकेट
लखनऊ. मैन ऑफ़ द मैच तेज नारायण (3 विकेट, 29) के हरफनमौला प्रदर्शन से तेज वारियर्स ने द्वितीय श्री शिव चंद्र दीक्षित मेमोरियल 40 प्लस वेटरन कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में जार्जियन क्लब को 6 विकेट से मात दी.
आरबीटी स्टेडियम पर रविवार को जार्जियन क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 141 रन बनाये. टीम से पुनीत वाधवानी (30), डा.हसीब हाशमी (21) व डा.अमित (22) ही टिक कर खेल सके. तेज वारियर्स से तेज नारायण व सुनील कुमार यादव ने 3-3 विकेट हासिल किये.
जवाब में तेज वारियर्स ने 19.1 ओवर में 4 विकेट पर 142 रन बनाकर मैच जीत लिया. टीम की जीत में अमित शर्मा ने 40 रन, तेज नारायण ने 29, मनोज सिंह ने नाबाद 22 व रतन दीप ने 15 रन का योगदान किया. जार्जियन क्लब से सुनील त्यागी को दो विकेट मिले.
तारिक क्रिकेट क्लब की जीत में चमके आदिल पाशा
आरबीटी स्टेडियम पर शनिवार को खेले गए एक अन्य मैच में तारिक क्रिकेट क्लब ने मैन ऑफ़ द मैच आदिल पाशा (84) व जसविंदर सिंह (55) के अर्द्धशतकों से हिमालयन क्लब को 60 रन से हराया. तारिक क्रिकेट क्लब ने पहले बल्ल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 189 रन बनाये. सलामी बल्लेबाज आदिल पाशा (84 रन, 58 गेंद, 6 चौके, 4 छक्के) और जसविंदर सिंह (55 रन, 28 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के) ने पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की. हिमालयन क्लब से मुन्ना भाई को 3 विकेट मिले.
जवाब में हिमालयन क्लब निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 129 रन ही बना सका. टीम से अनिल लाल (30), सईद (23) व करुणेश (17) ही टिक कर खेल सके. तारिक क्रिकेट क्लब से डा.प्रियेश व अमित पाठक को दो-दो विकेट मिले.