जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. अपनी सम्पत्ति को लेकर लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों काफी चिंता में हैं. यह चिंता इसलिए है क्योंकि उनकी सम्पत्ति उनकी विधायकी को आँख दिखाने लगी है. मामला पटना हाईकोर्ट में है.
दरअसल बिहार की हसनपुर विधानसभा सीट से तेज प्रताप चुनाव जीते थे. तेजप्रताप ने जेडीयू के राजकुमार राय को 14 हज़ार वोटों से हराया था. तेज प्रताप से चुनाव हार जाने वाले एक प्रत्याशी विजय कुमार यादव ने तेज प्रताप के निर्वाचन को चुनौती देते हुए कहा कि उन्होंने अपने नामांकन में जानबूझकर अपनी सम्पत्ति का पूरा ब्यौरा नहीं दिया.
यह भी पढ़ें : साइकिल पर सवार अखिलेश ने किया मिशन-2022 का आगाज़, कहा बीजेपी को तो…
यह भी पढ़ें : यूपी में मज़बूत इन्फ्रास्ट्रक्चर दिया तो बन गया निवेश का माहौल
यह भी पढ़ें : दिसम्बर 2023 में पूरा हो जाएगा राम मन्दिर का वादा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इसे मैंने आखिर लिख क्यों दिया?
पटना हाईकोर्ट में जस्टिस वीरेन्द्र कुमार की अदालत में यह मामला है जिसकी अगली सुनवाई दो सितम्बर को होनी है. तेज प्रताप यादव ने 16 अक्टूबर 2020 को अपना नामांकन दाखिल किया था. याचिका दायर करने वाले का आरोप है कि तेज प्रताप ने जानबूझकर अपनी सम्पत्ति का पूरा ब्यौरा नामांकन में नहीं भरा.