जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव की तबियत अचानक काफी खराब हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर एम्बुलेंस और डाक्टरों की टीम को भेजा गया है. तेजप्रताप आज सुबह ही अपनी माँ के आवास पर उनसे मुलाक़ात के लिए आये थे. उनकी तबियत खराब होने की सूचना पर उनके तमाम समर्थक भी राबड़ी देवी के आवास पर पहुँच गए हैं.
तेजप्रताप समस्तीपुर से राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार हैं. अपने चुनाव की तैयारियों में वह पूरी ताकत से जुटे हुए हैं. तेजप्रताप ने आज ही एक ट्वीट के ज़रिये अपनी जीत का एलान भी किया है. अपने ट्वीट में तेजप्रताप ने लिखा है कि हर जंग को जीतना हमारी आदत है क्योंकि आप जैसे कार्यकर्त्ता ही हमारी ताकत हैं.
https://twitter.com/TejYadav14/status/1312238691948011520?s=20
यह भी पढ़ें : एनडीए का साथ छोड़ने का एलान कर सकती है एलजेपी
यह भी पढ़ें : करण जौहर ने पीएम मोदी को इसलिए लिखा पत्र
यह भी पढ़ें : हाथरस काण्ड : वो कौन से राज़ हैं जिनकी पर्देदारी है
यह भी पढ़ें : लॉ की मौत हो गई सिर्फ ऑर्डर ही बचा है : RIP JUSTICE
राबड़ी देवी के आवास पर बिहार चुनाव की गहमागहमी चल रही है. चुनाव के सम्बन्ध में विचार-विमर्श के लिए बड़े नेताओं का आना जाना काफी बढ़ गया है. बताया जाता है कि महागठबंधन को लेकर सभी दलों में सहमति बन चुकी है. आज शाम होटल मौर्या में प्रेस कांफ्रेंस भी होनी है. इन्हीं सब मुद्दों पर तेज प्रताप अपनी माँ से सलाह मशविरा करने आये थे. अचानक से उनकी तबियत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए. डाक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नज़र लगाये है.