जुबिली न्यूज़ डेस्क
पटना के गांधी मैदान में आयोजित जेडीयू की रैली पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करके तंज कसा है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि, गांधी मैदान नीचे धंसने जैसी खबर आ रही है।
तेज प्रताप यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा की, बधाई हो चच्चा.., पूरा पटना रैली के रंग में रंग गया, हुजूम ऐसा था कि पटना छोटा पड़ गया। गांधी मैदान का 56 इंच नीचे धंसने जैसी खबरें आ रही है।
बधाई हो चच्चा..
पुरा पटना रैली के रंग में रंग गया, हुजूम ऐसा था कि पटना छोटा पर गया।
गांधी मैदान का 56 इंच नीचे धंसने जैसी खबरें आ रही है।।— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) March 1, 2020
बता दें कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर जेडीयू कार्यकर्ताओं द्वारा रैलियों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में पटना के गांधी मैदान में एक रैली आयोजित की गई। जिसकी तस्वीरों को पोस्ट करते हुए तेज प्रताप ने ट्वीट किया है।
200 से अधिक सीटों पर विजय होगा NDA
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने दावा किया कि विधानसभा की कुल 243 सीटों में से हमारा गठबंधन 200 से अधिक सीटों पर विजय होगा।
नीतीश कुमार ने इस बात को रेखांकित किया कि राज्य विधानसभा ने एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है, सीएए पर ‘धैर्य’ रखा जाना चाहिए और जब तक मामला अदालत में है, ‘विवादों’ से बचा जाना चाहिए।
जेडीयू अध्यक्ष ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को लेकर कहा, ”यह 2010 के फॉर्मेट पर कराया जाएगा और इसके लिए हमने विधानसभा से प्रस्ताव पारित किया है।”
नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में जेडीयू कार्यकर्ताओं की रैली में कहा, ”आरजेडी और कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों के वोट मांगे, लेकिन हमने उनके लिए काम किया। हमने भागलपुर दंगे के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाकर पीड़ितों के लिए न्याय सुनिश्चित किया।” उन्होंने दावा किया कि कानून व्यवस्था बेहतर हुई है और देश में आबादी के हिसाब से अपराध का अनुपात बिहार में कम है।
यह भी पढ़ें : अच्छी सेहत के लिए अच्छा नाश्ता है जरुरी
यह भी पढ़ें : दिल्ली के बाद अब बंगाल में लगे ‘गोली मारो’ के नारे