Wednesday - 13 November 2024 - 12:51 PM

जातीय समीकरण को साधते हुए तेजस्वी ने महागठबंधन को बचाया, बागी हुए तेजप्रताप

पॉलिटिकल डेस्क

बिहार में महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर चल रहा विवाद खत्‍म हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर महागठबंधन की सीटों का एलान कर दिया है।

तेजस्‍वी ने बताया कि बिहार की 40 सीटों में से 19 सीटें आरजेडी, 9 सीटें कांग्रेस, पांच सीटें आरएलएसपी, तीन सीटें हम, तीन सीटें वीआईपी और एक सीट सीपीएम (एल) के खाते में आई हैं।

एम-वाई समीकरण

आरजेडी ने जातीय समीकरण साधते हुए अपने खाते की 19 लोकसभा सीटों में से 18 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, जिनमें से सबसे ज्यादा 8 यादव, 4 मुस्लिम, 3 राजपूत, 2 दलित और 1 सीट पर अतिपिछड़ा को उतारा है। लालू प्रसाद यादव की तरह तेजस्वी ने भी बिहार जीतने के लिए एम-वाई समीकरण यानी मुस्लिम और यादव पर दांव लगाया है। इसके अलावा अपने परंपरागत राजपूत और अति पिछड़ा कार्ड भी खेला है।

लालू यादव की बेटी मीसा भारती पाटलीपुत्र से, शरद यादव मधेपुरा से चुनावी मैदान में उतरेंगे। सीटों का ऐलान करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार की लड़ाई संविधान बचाने की है, इसलिए जो गठबंधन हुआ है वह जनता का गठबंधन है।

बागी हुए तेजप्रताप

वहीं, इन सबके बीच लालू परिवार में सब कुछ सही नहीं चल रहा है। आरजेडी अध्‍यक्ष लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने बगावती तेवर जाहिर कर दिये हैं। सूत्रों के माने तो तेज प्रताप सारन से आरजेडी उम्‍मीदवार चंद्रिका राय के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं। इससे पहले तेज प्रताप यादव ने छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से इस्तीफा दे दिया। ट्विटर पर इसका ऐलान करते हुए तेज प्रताप ने लिखा, नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं, कौन कितना पानी में है सबकी है खबर मुझे।

आरजेडी

  • भागलपुर – बुलो मंडल
  • बांका – जय प्रकाश यादव
  • मधेपुरा – शरद यादव
  • दरभंगा – अब्दुल सिद्दीकी
  • वैशाली – रघुवंश प्रसाद सिंह
  • गोपालगंज – सुरेंद्र राम उर्फ महंत
  • सिवान – हीना साहेब
  • महाराजगंज – रणधीर सिंह
  • सारन – चंद्रिका राय
  • हाजीपुर – शिवचंद्र राम
  • बेगूसराय – तनवीर हसन
  • पाटलीपुत्र – मीसा भारती
  • बक्सर – जगदानंद सिंह
  • जहानाबाद – सुरेंद्र यादव
  • नवादा – विभा देवी
  • झंझारपुर – गुलाब यादव
  • अररिया – सरफराज आलम
  • सीतामढ़ी – अर्जुन राय
  • शिवहर –

सीपीआई (एमएल)

  • आरा

रालोसपा 

  • पश्चिमी चंपारण –
  • पूर्वी चंपारण –
  • उजियारपुर –
  • काराकाट –
  • जमुई – भूदेव चौधरी

हम

  • नालंदा – अशोक कुमार आजाद
  • औरंगाबाद – उपेंद्र प्रसाद
  • गया- जीतनराम मांझी

कांग्रेस 

  • पूर्णिया- उदय सिंह
  • समस्तीपुर – अशोक कुमार
  • मुंगेर- नीलम देवी
  • सासाराम- मीरा कुमार
  • पटना साहिब –
  • वाल्मिकीनगर-
  • सुपौल – रंजीत रंजन
  • किशनगंज – मोहम्मद जावेद
  • कटिहार – तारिक अनवर

वीआईपी पार्टी

  • मधुबनी –
  • मुजफ्फरपुर – राजभूषण चौधरी
  • खगड़िया – मुकेश साहनी

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com