Friday - 25 October 2024 - 8:11 PM

छेड़खानी का विरोध करने पर किशोरी को फांसी के फंदे पर लटकाया

न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में घर में अकेली बैठी काम कर रही एक नाबालिग किशोरी के साथ पड़ोस के युवक ने घर में घुसकर असलहे से धमका कर छेड़खानी की। किशोरी के शोर मचाने पर आरोपित ने हाथ पैर रस्सी से बांधकर उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया।

किशोरी के चिल्लाने पर पड़ोसियों की मदद से आनन-फानन में किशोरी को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत नाजुक होने पर किशोरी को झांसी मेडिकल कालेज के लिये रेफर कर दिया गया है।

इस घटना की सूचना सोमवार को मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। हमीरपुर के चिकासी थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की देर रात परिजन फसल की रखवाली करने खेत गये थे।

ये भी पढ़े: यूपी में 7 आईएएस अफसरों के तबादले, इन विभागों में मिली तैनाती

ये भी पढ़े: पति ने की पत्नी और सगे भाई की निर्मम हत्या, वजह चौंका देगी

उसकी नाबालिग पुत्री घर पर अकेली थी। भाई घर के बाहर किसी काम से गया था तभी मौका देख पड़ोस का ही एक दबंग युवक असलहा लेकर घर में घुस गया और किशोरी से छेड़खानी करने लगा।

किशोरी के चीखने चिल्लाने पर आरोपित ने उसके हाथ पैर रस्सी से बांध दिये फिर कमरे में उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया। इस बीच चीख पुकार सुनकर भाई मौके पर पहुंचा तो आरोपितउसे तमंचा दिखाते हुये धमकी देकर भाग गया।

बहन को फांसी के फंदे पर लटका देख भाई चिल्ला पड़ा। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और किशोरी को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। परिजनों के पहुंचने पर किशोरी को इलाज कराने राठ स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने किशोरी को झांसी मेडिकल कालेज के लिये रेफर कर दिया है।

ये भी पढ़े: यूपी में हिंसा के लिए क्या 73 बैंक खातों में जमा हुए 120 करोड़ रुपए !

सीएचसी के डॉ. आलोक कुमार की माने तो किशोरी की हालत काफी नाजुक थी, जिसे झांसी मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। घटना की जानकारी होने के बाद चिकासी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच करायी जा रही है। अभी तक परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि जो आरोप लगाये जा रहे हैं उनकी बिन्दुवार जांच करायी जा रही है।

ये भी पढ़े: बोली की शर्तें हुई आसान, क्या इस बार सरकार को मिलेगा खरीदार?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com