जुबिली न्यूज डेस्क
सलमान खान की फिल्म सिकंदर को लेकर फैंस बहुत एक्साइडेट हैं. सलमान के जन्मदिन के मौके पर यानी 27 दिसंबर 2024 को फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया जाएगा. इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है. जो कहा जा रहा है कि सिकंदर के टीजर का ही है.
सोशल मीडिया पर सलमान खान की एक फोटो वायरल हो रही है. जिसमें वो मास्क लगाए हुए नजर आ रहे हैं. उनके पीछे भी कई लोग खड़े हैं जिन्होंने भी मास्क लगाया हुआ है. इस फोटो को सलमान खान की सिकंदर के टीजर का फोटो कहा जा रहा है.
फेक है फोटो
कुछ समय पहले खबर आई थी कि फिल्म के एक सीक्वेंस में सलमान खान मास्क पहने नजर आएंगे. अब इस फोटो को उसी ने कनेक्ट किया जा रहा है. मगर आपको बता दें ये असली फोटो नहीं है. ये फेक है जिसे किसी फैन ने एडिट किया है. फिल्म से अभी तक सलमान का ऑफिशियल लुक सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड निकाय चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान, जानें- कब होंगे मतदान
सलमान ख़ान की मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का टीज़र उनके जन्मदिन पर रिलीज़ होने वाला है, जो उनके फैंस के लिए एक शानदार सेलिब्रेशन होगा. इस अनाउंसमेंट ने उत्साह को और बढ़ा दिया है, क्योंकि अब सभी इस खास मौके पर ‘सिकंदर’ की झलक देखने के लिए और भी ज्यादा उत्साहित हैं.