जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। भारत और पाकिस्तान दो ऐसे एशियाई देश है जहां पर क्रिकेट का क्रेज चरम पर होता है। इतना ही नहीं दोनों के बीच कोई भी मुकाबला हो वो किसी जंग से कम नहीं होता है।
हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच खराब रिश्तों की वजह से क्रिकेट पूरी तरह से बंद है और सिर्फ दोनों टीमें विश्व कप, चैम्पियंस ट्रॉफी और एशिया कप जैसी बड़ी प्रतियोगिता में एक दूसरे के खिलाफ खेलती है लेकिन साल 2023 में दोनों टीमों के बीच पांच मुकाबले हो सकते हैं।
आपको थोड़ी हैरानी होगी ऐसे कैसे संभव है। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस भारत-पाक मैच देखने के लिए बेताबी से इंतजार करते हैं।
दोनों देशों के बीच क्रिकेट का मैदान जंग में बदल जाता है, जहां पर कोई देश हारना नहीं चाहता है। भारत और पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते , इस वजह से दोनों के मैच के मौके न के बराबर आते हैं लेकिन अगले छह महीने में दोनों के बीच 5 मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।
इन मुकाबलों में एशिया कप और वर्ल्ड कप शामिल है। ऐसे में क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित है। दोनों टीमों के बीच पहली टक्कर एशिया कप 2023 के ग्रुप स्टेज में होगी।
ऐसा माना जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में होंगी। अगर दोनों टीमें सुपर 4 में पहुंचती है तो वहां भी उनका सामना होगा। इसके अलावा फाइनल मैच में भी दोनों की टक्कर की संभावना बनी रहेगी।
इससे एक बात तो साफ हो जाती है कि अगर सबकुछ सही रहा तो एशिया कप में दोनों टीमों का तीन बार सामना हो सकता है। इसके बाद क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग विश्व कप में देखने को मिलेगी।
दोनों देशों के बीच वर्ल्ड कप में भी होंगे हाई वोल्टेज मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। विश्व कप के ग्रुप राउंड में 15 अक्टूबर को दोनों का सामना होगा। अगर दोनों टीमें टॉप चार में पहुुंचती है तो सेमीफाइनल या फिर फाइनल में पहुंचने तो दोनों के बीच एक बार फिर भिडऩे की उम्मीद रहेगी। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच छह महीने के अंदर दोनों टीमों का पांचवां मुकाबला होगा।