जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। बलिया में दो नवंबर से आयोजित की जाने वाली 49वीं सीनियर राज्य स्तरीय खो-खो चैंपियनशिप में भाग लेने वाली लखनऊ की सीनियर बालक तथा बालिका टीम का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर होगा।
जिला सीनियर खो-खो चयन प्रतियोगिता 28 तथा 29 अक्टूबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। इस चयन में प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक क्लब या
स्कूल की टीमें लखनऊ जिला खो-खो संघ के सचिव राजेश कुमार वर्मा से 27 अक्टूबर तक संपर्क कर सकती हैं। बलिया में राज्य सीनियर प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर प्रदेश की टीम का चयन किया जाएगा।