जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। दुनिया के अन्य देशों की तरह भारत में भी कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ओमिक्रॉन वेरिएंट के एक दिन में सर्वाधिक 156 मामले सामने आए हैं।
इसके साथ ही भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या बढक़र 653 हो गई है। ऐसेे में अगले साल की शुरुआत में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर अब बड़ी जानकारी सामने आ रही है।
दरअसल इस पूरे मामले पर सोमवार को चुनाव आयोग और स्वास्थ्य मंत्रालय ने अहम बैठक की थी और मौजूदा स्थिति पर विस्तार से चर्चा की थी । अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारियों की एक टीम यूपी में पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें : ‘परिवार के लिए करियर कुर्बान करती हैं पत्नियां, कमाई के बाद भी मिले गुजारा भत्ता’
यह भी पढ़ें : लुधियाना ब्लास्ट का मास्टरमाइंड जर्मनी में गिरफ्तार, कई और शहर थे निशाने पर
इस टीम की अगुआई मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा कर रहे है। विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग की टीम का दौरा अहम बताया जा रहा है। चुनाव आयोग की टीम ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को जायजा लिया है और चर्चा की है।
इस दौरे के दौरान टीम के सदस्यों ने कहा कि पांच में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि किसी भी राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को टालना मुमकिन नहीं है।
ओमिक्रॉन वेरिएंट अपडेट
बता दे कि भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या बढक़र 653 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में सर्वाधिक 167 हैं, जबकि दिल्ली में अभी तक 165, केरल में 57, तेलंगाना में 55 और गुजरात में 49 मामले सामने आए हैं।
कोरोना वायरस अपडेट
भारत में एक दिन के भीतर कोरोना वायरस के 6,358 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 6,450 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या 75,456 हो गई है। जबकि कुल रिकवरी दर 98.40 फीसदी है।