जुबिली स्पेशल डेस्क
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज अगले महीने यानी 19 फरवरी को होने जा रहा है। इसको लेकर विश्व की टीमों ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द किया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया से हाल में समाप्त हुई सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया रिकॉर्ड शानदार रहा है।
इस वजह से टीम इंडिया ज्यादा चिंता नहीं कर रही है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमों को 12 जनवरी तक अपनी 15 सदस्यीय अंतरिम (जिसमें बदलाव की संभावना हो) टीम का ऐलान करना होगा। उससे पहले बात करें टीम इंडिया प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में किन 15 खिलाडिय़ों के साथ जा सकती है, इसको लेकर कयासों का दौर जारी है।
रोहित शर्मा बतौर कप्तान टीम में बने रह सकते हैं जबकि उनके साथ दो सलामी बल्लेबाज के तौर गिल और यश्स्वी जायसवाल की वापसी तय मानी जा रही है। वहीं मध्यक्रम में विराट के साथ-साथ केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत का चुना जाना तय माना जा रहा है। वहीं हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा रहेंग। उनके अलावा वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिलना तय माना जा रहा है गेंदबाजी में मोहम्मद शमी की वापसी होगी और उनके साथ बुमराह, सिराज भी टीम में होंगे।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी/अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह(उपकप्तान).