जुबिली स्पेशल डेस्क
हाल में टी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेंगी।
बता दे कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में आयोजित की जायेगी लेकिन बीसीसीआई की तरफ से साफ कर दिया है कि भारत का मैच पाकिस्तान में नहीं होगा। इसको लेकर जल्द आईसीसी से बात कर सकता है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक भारत के मुकाबले श्रीलंका या फिर दुबई में आयोजित किये जा सकते हैं।
एएनआई की एक खबर के मुताबिक टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं है. बीसीसीआई आईसीसी से दुबई या श्रीलंका में मैचों की मेजबानी करने के लिए बात करेगी। यह भी हो सकता है कि टीम इंडिया अपने मैच दुबई या श्रीलंका में खेले और बाकी मुकाबले में पाकिस्तान में आयोजित हों। इससे पहले एशिया कप में ऐसा ही हुआ था. भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे।