Friday - 28 March 2025 - 6:31 PM

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी जीतने पर टीम इंड‍िया को इनाम में मिलेंगे 58 करोड़ रुपये

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की शानदार जीत के उपलक्ष्य में 58 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है। यह वित्तीय सम्मान खिलाड़ियों, कोचिंग और सहयोगी स्टाफ तथा पुरुष चयन समिति के सदस्यों को सम्मानित करने के लिए दिया गया है।

भारत का विजयी सफर

कप्तान रोहित शर्मा के कुशल नेतृत्व में भारत ने पूरे टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखा और चार शानदार जीत दर्ज करते हुए फाइनल तक पहुंचा।

  • भारत ने बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की।
  •  पाकिस्तान के खिलाफ भी छह विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
  • न्यूजीलैंड पर 44 रन की जीत के साथ भारत ने अपनी लय बनाए रखी।
  • सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से मात दी।

“लगातार ICC खिताब जीतना बेहद खास है। यह नकद पुरस्कार टीम इंडिया के समर्पण और वैश्विक मंच पर उनकी उत्कृष्टता को मान्यता देता है। यह जीत भारतीय क्रिकेट की मजबूत बुनियाद को भी दर्शाती है: ”  रोजर बिन्नी, अध्यक्ष, BCCI

“BCCI को अपने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को इस पुरस्कार से सम्मानित करने पर गर्व है। भारतीय क्रिकेट की इस जीत ने सफेद गेंद के क्रिकेट (व्हाइट-बॉल क्रिकेट) में हमारी शीर्ष रैंकिंग को सही साबित किया है। हमें विश्वास है कि टीम भविष्य में भी इसी तरह बेहतरीन प्रदर्शन करती रहेगी:” देवजीत सैकिया,  सचिव, BCCI

“यह नकद पुरस्कार पूरे टूर्नामेंट में टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रदर्शन का सम्मान है। खिलाड़ियों ने दबाव में शानदार धैर्य दिखाया, और उनकी यह सफलता देशभर के युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा बनेगी : ” राजीव शुक्ला, उपाध्यक्ष, BCCI

“BCCI को भारतीय क्रिकेट में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने की अपनी प्रतिबद्धता पर गर्व है। हम भारतीय क्रिकेट को वैश्विक मंच पर मजबूत बनाए रखने के लिए सर्वोत्तम संसाधन और बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं:” प्रभतेज भाटिया, कोषाध्यक्ष, BCCI

“टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में मजबूत नजर आई, और न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल एक शानदार मुकाबला था। इस जीत ने देश और दुनियाभर में भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को गर्व और खुशी से भर दिया है: रोहन गौंस देसाई, मानद संयुक्त सचिव, BCCI” 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com