जुबिली स्पेशल डेस्क
क्रिकेट विश्व कप के इतिहास की दो सबसे बड़ी टीमें एक बार फिर मैदान पर अपना दबदबा कायम करने के लिए उतरेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व का कप का खिताबी मुकाबला अब से थोड़ी देर में शुरू हो जायेगा।
दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों के पास कुछ ऐसे धाकड़ खिलाड़ी है जो इस मैच विस्फोटक पारी खेल सकते हैं।
भारतीय टीम के पास कंगारुओं से 20 साल पुरानी हार का हिसाब बराबर किया जाये। बता दें कि उस खिताबी मुकाबले में पोटिंग की सेना ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2003 के फाइनल में भारत को हरा दिया था।
अब सौरव गांगुली की कप्तानी वाली टीम इंडिया की उस हार का बदला अब रोहित शर्मा ले सकते हैं। भारत ने इस बार विश्व कप में सेमीफाइनल से पहले लगातार 9 मैच जीते और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया। ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में भारत जीत का दावेदार है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच के लिए संभावित खिलाड़ी
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
टीम विराट कोहली अपनी करिश्मायी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को जीत की राह दिखा रहे थे तो दूसरी तरफ माही की टीम में जहीर खान जैसा चैम्पियन गेंदबाज था तो इस टीम में मोहम्मद शमी जैसा घातक गेंदबाज है जो अपनी स्विंग और रफ्तार से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर रहा है।
शमी ने टूर्नामेंट के सिर्फ 6 मैच खेलकर सबसे ज़्यादा विकेट लेने का नया कारनामा किया है। शमी ने 6 मैचों में 23 विकेट चटकाये हैं। वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा ने 9 मैचों में 22 विकेट झटके हैं। इससे पहले शमी को बाहर बैठना पड़ा था लेकिन 22 अक्टूबर को यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए लीग स्टेज के मुकाबले के ज़रिए भारतीय पेसर शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मुकाबला खेलने का मौका मिला तो उन्होंने पीछे मुडक़र नहीं देखा। पहले ही मैच में शमी ने पंजा खोलते हुए 5/54 का कारनामा किया।
इसके बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उन्होंने 4 विकेट और श्रीलंका के खिलाफ एक बार फिर पंजा (5/18) खोला। फिर आगे बढ़ते हुए भारतीय सीमर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 और आज न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेने का कारनामा किया। मोहम्मद शमी के साथ मोहम्मद सिराज, बुमराह और कुलदीप व जडेजा भी इस टीम की मजबूत कड़ी है।