स्पेशल डेस्क
पूरे विश्व में कोरोना वायरस लगातार अपना कहर बरपा रहा है। कोरोना की वजह से क्रिकेट पूरी तरह से बंद है। हालांकि बहुत जल्द क्रिकेट शुरू होने की बात भी सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि आईपीएल के बाद टी-20 विश्व कप के होने की संभावना भी कम नजर आ रही है लेकिन बीसीसीआई चाहता है कि भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा हो। इसके लिए उसने ऑस्ट्रेलियाई दौरा बचाने के लिए दो हफ्ते क्वारंटाइन होने की मंजूरी दे दी है। दरअसल बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने इस बात की ओर इशारा किया है।
धूमल ने ऑस्ट्रेलियाई अखबार से बातचीत के दौरान इस बात का जिक्र किया है और कहा है कि कोई और विकल्प नहीं है… भारतीय टीम को क्वारंटाइन में रहना ही होगा। अगर आपको क्रिकेट को फिर से शुरू करना है तो ऐसा करना ही होगा। दो हफ्ते लॉकडाउन जितने लंबे नहीं हैं।
यह भी पढ़े : IPL न हुआ तो माही का क्या होगा
यह भी पढ़े : नेहरा ने पूछा-मैदान पर क्यों पंत पानी पिला रहे हैं
यह भी पढ़े : कार्तिक को किसकी कॉल का है इंतजार
भारत को इस साल ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है लेकिन कोरोना वायरस की वजह से यह दौरा खटाई में पड़ता नजर आ रहा है लेकिन बीसीसीआई ने अब इसपर अपनी राय रखी है और कहा कि इस सीरीज के मैच खेलने से पहले टीम को दो हफ्ते के लिए आइसोलेशन में रहना होगा। हालांकि बीसीसीआई ने अभी इसपर कोई ठोस फैसला नहीं लिया है।
कोरोना की वजह से क्रिकेट नहीं हो रहा है इस वजह से भारतीय टीम की रैंकिंग पर असर पड़ता दिख रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से आगे निकल गई और टेस्ट में पहला स्थान हासिल कर लिया है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट न होने से आर्थिक नुकसान होना भी तय है।
यह भी पढ़े : …तो इस वजह से शमी है काफी दुखी
यह भी पढ़े : T20 WORLD CUP को लेकर कल हो सकती है घोषणा
यह भी पढ़े : नेहरा ने पूछा-मैदान पर क्यों पंत पानी पिला रहे हैं
ऐसे में कहा जा रहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज होती है उसे अच्छा आर्थिक फायदा होगा। बताया जा रहा है कि इस सीरीज से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड को लगभग 195 मिलियन डॉलर का फायदा होगा। अब देखना होगा कि कोरोना काल के बीच क्या क्रिकेट हो सकता है।
यह भी पढ़ें : ब्राजील में कोरोना से सैकड़ों की मौत पर राष्ट्रपति ने कहा-तो क्या?
यह भी पढ़ें : विदेशों में रह रहे लाखों भारतीय वापस आने के लिए हैं बेकरार