जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच अब बेहद रोमांचक दौर में पहुंच गया है। भारत की पहली पारी 260 रन के स्कोर पर सिमट गई है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और 89 रन के स्कोर पर आठ विकेट खो दिए।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने इसी स्कोर पर पारी समाप्त घोषित करने का ऐलान कर दिया। इस तरह से भारत को इस टेस्ट को जीतने के लिए 275 रन का लक्ष्य मिला है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट मैच के पांचवे दिन बुधवार को पहली पारी के आधार पर मिली 185 रनों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली लेकिन दूसरी पारी में उसके बल्लेबाजों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया।
इसके साथ ही सात विकेट पर 89 रन पर घोषित कर भारत को जीत के लिए 275 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत आज यहां नौ विकेट पर 252 रनों से आगे खेलना शुरु किया।
अभी टीम के स्कोर में आठ रन और जुड़े थे कि ट्रैविस हेड ने आकाश दीप को विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच आउट कराकर 260 के स्कोर पर भारतीय पारी का अंत कर दिया। आकाश दीप ने 44 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाते हुए 31 रनों की पारी खेली। वहीं जसप्रीत बुमराह 10 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के स्कोर के आधार पर 185 रनों की बढ़त मिली।