जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत ने गुरुवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के 17वें मुकाबले में विराट कोहली 97 गेंदों में 103 रन की शतकीय और शुभमन गिल के 55 गेंदों में 53 रन अर्ध शतकीय पारी के बल पर बांग्लादेश को सात विकेट पराजित कर जीत का चौका डाला है।
बांग्लादेश ने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 256 रन का मामूली स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम ने 41.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी कर टीम को ठोस शुरुआत दिलायी। हालांकि रोहित शर्मा अपना अर्धशतक लगाने से चूक गए और 48 रन बनाकर पावेलियन लौट गए। उन्हें महमूद की गेंद पर हृदोय ने कैच आउट किया।
20 ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल 53 रन बनाकर चलते बने। उन्हें मिराज ने महमुदउल्लाह के हाथों कैच आउट कराया। उस समय टीम का स्कोर 132 रन था।
इसके बाद विराट कोहली ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और मैदान के हर तरफ शॉट लगाये। 30वें ओवर की पहली गेंद पर भारत का तीसरा विकेट श्रेयस अय्यर 19 रन के रूप में गिरा। इसके बाद केएल राहुल ने 34 रन ने विराट के साझेदारी करत हुए टीम को जीत दिला दी।
वह मिराज की गेंद पर महमुदउल्लाह को कैच थमा बैठे। उसके बाद बल्लेबाजी करने आये के एल राहुल नाबाद 34 रन ने विराट के साझेदारी करते हुए 41.3 गेंदों में तीन विकेट 261 बनाकर भारत को सात विकेट से जीत दिला दी।
बंगलादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने 47 रन देकर दो विकेट लिये। जबकि हसन महमूद ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
मैच में भारत-बांग्लादेश की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज
बांग्लादेशी टीम: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्ताफिजुर रहमान और शोरिफुल इस्लाम