जुबिली स्पेशल डेस्क
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड (दो-दो विकेट) ने चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के आखिरी सत्र में भारत के 164 के स्कोर पर पांच विकेट गिरा कर भारतीय टीम को एक बार फिर मुश्किल में जरूर डाल दिया है।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पंत (नाबाद छह) और रवींद्र जडेजा (नाबाद चार) रन बनाकर अभी तक डटे हुए है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ (140) की शतकीय, उस्मान ख्वाजा (57), सैम कॉन्स्टास (60) , मार्नस लाबुशेन (72) और कप्तान पैट कमिंस (49) रनों की पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 474 रनों का स्कोर बनाकर भारत पर अच्छा खासा दबाव बना डाला है।
ऑस्ट्रेलिया ने आज यहां के कल के छह विकेट पर 311 रन से आगे खेलना शुरु किया। रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (49) रन के स्कोर पर पवैलियन भेजा। पैट कमिंस के रूप में भारत को सातवीं सफलता मिली।
भारत की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा तीन रन बनाकर चलते बने।
रोहित शर्मा एक बार फिर बल्ले से नाकाम रहे हैं और तीन रन का योगदान दिया। अगर रोहित शर्मा के रिकॉर्ड पर नजर डाले तो उन्होंने अंतिम 14 पारी में सिर्फ 155 रन ही बनाए हैं। उनका औसत एकदम नीचे जा चुका है।
उनका औसत 11.7 का रह गया है। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक शतक निकले हैं जबकि एक बार ही 50 से ज्यादा स्कोर बनाया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा अब तक संघर्ष कर रहे हैं। कमिंस की शॉट ऑफ लेंथ गेंद के आगे रोहित शर्मा पूरी तरह से असहज नजर आ रहे हैं।
बाउंसर गेंदों पर रोहित शर्मा अपना विकेट दे रहे हैं। उन्होंने चौथे टेस्ट में शॉर्ट ऑफ लेंथ’ (बाउंसर) गेंद को कप्तान रोहित पिक नहीं कर सके और स्कॉट बोलैंड को कैच थमा बैठ।
यहां ध्यान देने वाली बात है इसी तरह की ‘शॉर्ट खेलने में रोहित शर्मा माहिर है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में इसी तरह का शॉट लगाने में नाकाम रहे हैं।
इसके बाद केएल राहुल ने थोड़ा सघर्ष किया लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पेस बैटरी के आगे उन्होंने हथियार डाल दिया और 24 रन के स्कोर पर चलते बने। इसके बाद विराट कोहली ने जायसवाल का अच्छा साथ दिया और दोनों ने पारी को संभाल लिया और स्कोर को 153 रन के स्कोर तक पहुंचाया लेकिन इसके बाद जायसवाल के रन आउट और फिर विराट के आउट होने के बाद टीम इंडिया एक बार फिर संट में आ गई और दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 164 रन ही बना सकी और अब भी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के स्कोक से 310 रन पीछे हैं।