Monday - 28 October 2024 - 8:28 PM

विराट पर भरोसा कायम, इन खिलाड़ियों की हुई वापसी

स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वन डे सीरीज का आगाज 12 मार्च से हो रहा है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान रविवार को कर दिया गया है। इस टीम में हार्दिक पंड्या, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है।

यह भी पढ़े : आज फिर गूंजेगा सचिन-सचिन-सचिन का नारा

दूसरी ओर विराट कोहली को आराम नहीं दिया गया है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही सीरीज में टीम की कमान संभालते नजर आयेगे। विराट ने पिछली 11 पारियों में केवल एक अर्धशतक लगाया है जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका बल्ला खामोश रहा है और दो टेस्ट मैच की चार पारियों में तो वह सिर्फ 38 रन का योगदान दे सके हैं।

यह भी पढ़े :  क्रिकेट पर न पड़ जाए कोरोना का कहर !

शिखर धवन रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। वहीं हार्दिक पंड्या सर्जरी कराने के बाद मैदान पर शानदार वापसी की है। डीवाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ दो शतक जड़ा था। दोनों खिलाडिय़ों की वापसी भारतीय टीम मजबूत नजर आ रही है।

 

यह भी पढ़े : WOMEN’S T20 WORLD CUP : फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी भारत की टक्कर

15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा रविवार को की गई। हालांकि इस टीम में चोटिल रोहित शर्मा को मौका नहीं दिया गया है। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन वन डे और टेस्ट में उसका प्रदर्शन बेहद खराब रहा।

शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और मयंक अग्रवाल को भी वनडे सीरीज में जगह नहीं मिली है। ये सभी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे।

न्यूजीलैंड ने उसे टेस्ट में 2-0 से पराजित किया जबकि इससे पहले वन डे में उसने ने भारत को 3-0 से हराया था।सीरीज का पहला मुकाबला 12 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा जबकि सीरीज का दूसरा मैच 15 मार्च को लखनऊ और 18 मार्च को कोलकाता में होगा।

15 सदस्यीय टीम इंडिया स्क्वॉड इस प्रकार है

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, शुभमन गिल

  • 1. पहला वनडे: 12 मार्च- धर्मशाला
  • 2. दूसरा वनडे: 15 मार्च- लखनऊ
  • 3. तीसरा वनडे: 18 मार्च- कोलकाता

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com