जुबिली स्पेशल डेस्क
टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का एलान बुधवार को कर दिया गया है। इस टीम की कमान विराट कोहली को दी गई है जबकि रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने टीम इंडिया के साथ बतौर मेंटर भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जोड़ा है. टी20 वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के मेंटर की भूमिका में दिखेंगे…
इस टीम में दो विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किए गए है। टीम में पंत के साथ-साथ ईशान किशन को शामिल किया गया है जबकि शिखर धवन को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
टीम में दो ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांडेय को मौका दिया गया है। सलामी बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया है।
टीम में सूर्य कुमार यादव रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है। मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति की बुधवार को मुंबई में हुई बैठक में भारतीय टीम का चयन किया गया।
यह भी पढ़े : ओवल में भारत ने 50 साल बाद रचा इतिहास, इंग्लैंड को दी पटखनी
यह भी पढ़े : विकलांगता की सीमाओं में हमे बंधे रहना मंजूर नहीं, मंजिल तो हम पा लेंगे मंजिल हम से दूर नहीं
यह भी पढ़े : IND vs ENG : लॉर्ड्स TEST के हीरो क्यों हुए लीड्स में जीरो
टी-20 विश्व कप 17 अक्टूबर से ओमान और यूएई में खेला जाएगा। इसका फाइनल 14 नवंबर को होगा। तेज गेंदबाजों की बात की जाये तो जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी को भी 15 सदस्यीय दल में शामिल किया गया है।
टीम इस प्रकार है
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी
स्टैंडबाय खिलाड़ी– श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर
भारत की कब और किससे होगी टक्कर
भारती टीम को ग्रुप 2 में रखा गया है, जिसमें उसे कुल पांच मैच खेलने हैं। भारत के अलावा ग्रुप में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान हैं। इस ग्रुप में भी दो और टीम क्वलीफारन मैचों के बाद आएंगी। भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ के खिलाफ मैच से करेगा। यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा।