जुबिली स्पेशल डेस्क
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। इस टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी।
इस स्क्वॉड में 2 नए खिलाडिय़ों को शामिल किया गया है जबकि टीम में एक गेंदबाज की 3 साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है।
वहीं इशान किशन को एक बार फिर निराश होना पड़ेंगा क्योंकि उनको टीम में जगह नहीं दी गई है। वहीं आईपीएल में अपनी तूफानी गेंदों से तहलका मचाने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है जबकि युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी भी पहली बार भारत को खेलते हुए नजर आयेंगे।
T20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव