- चार बार के चैंपियन भारत ने रविवार को अंडर-19 विश्व कप 2022 के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी
- दिल्ली के बल्लेबाज यश दुल को 17 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया गया है
- वहीं एसके रशीद उप-कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अगले साल जनवरी में होने वाले अंडर-19 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम का एलान रविवार की शाम को कर दिया गया है। चार बार के चैंपियन भारतीय टीम की कमान यश ढुल के हाथों में होगी जबकि एसके रशीद को उपकप्तान बनाया गया है।
इस टीम में उत्तर प्रदेश के तीन खिलाडिय़ों को शामिल किया गया है। उनमें गाजियाबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज आराध्य यादव, गाजियाबाद के बाएं हाथ के बल्लेबाज सिद्धार्थ यादव और सहारनपुर के मध्यम तेज गेंदबाज वासु वत्स का नाम शामिल है।
गाजियाबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज आराध्य यादव उत्तर प्रदेश से अंडर-14,अंडर-16 और अंडर-19 में अपना दम-खम दिखा चुके हैं जबकि अंडर-19 में यूपी टीम की कमान संभाल चुके हैं।
वीनू मांकड़ ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए सात पारियों में कुल 295 रन बनाये थे और इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठï स्कोर 131 रहा है। इसके आलावा चैलेंजर्स ट्रॉफी में चार मैचों में 135 रन बनाये हैं।
गाजियाबाद के ही प्रतिभावान खिलाड़ी और बाएं हाथ के बल्लेबाज सिद्धार्थ यादव ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी में सात पारियों में कुल 252 रन बनाये। जबकि चैलेंजर्स ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार पारियों में 361 रन बनाकर अंडर-19 विश्व कप के लिए दावा ठोंका था।
और उनको टीम में शामिल कर लिया गया है। वहीं सहारनपुर के मध्यम तेज गेंदबाज वासु वत्स ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी करते हुए सात मैचों में 16 विकेट चटकाये हैं।
भारतीय टीम: यश ढुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगकृश रघुवंशी, एसके रशीद (उपकप्तान), निशांत सिंधू, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना(विकेटकीपर), आराध्य यादव(विकेटकीपर), राज अंगद बावा, मानव प्रकाश, कौशल तांबे, आरएस हंगारेकर, वासु वत्स, विकी ओस्तवाल, रविकुमार, गर्व सांगवान।
स्टैंड बाइ खिलाड़ी: ऋशित रेड्डी, उदय सहारन, अंश गोसाई, अमृत राज उपाध्याय, पीएम सिंह राठौड़।