जुबिली स्पेशल डेस्क
इस महीने इंग्लैंंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम काऐलान कर दिया गया है। इस टीम की कमान एक बार फिर रोहित शर्मा के हाथों में होगी।
इस टीम में पहली बार उत्तर प्रदेश के उभरते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया है। हाल में केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में पहली पारी में शानदार 63 रन की पारी खेलने वाले ध्रुव जुरेल रेस्ट ऑफ इंडिया और अंडर 19 इंडिया ए के लिए भी खेल चुके हैं।
घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 15 प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 790 रन बनाए हैं। इस दौरान एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं. इसके साथ ही 10 लिस्ट ए के मैच भी खेल चुके है। इंडियन प्रीमियर लीग में वो राजस्थान रॉयल्स से खेलते हैं। उनके चयन से उत्तर प्रदेश क्रिकेट में खुशी की लहर है।एक जनवरी, 2001 को जन्मे ध्रुव चंद जुरैल ने आगरा की स्प्रिंगल क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट की बारीकियां सीखीं।
16 सदस्यीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। वहीं टीम इंडिया में शमी को मौका नहीं दिया गया है। बताया जा रहा है कि वो अभी चोटिल है। भारतीय टीम में यूपी के दो खिलाड़ी शामिल किये गए है। ध्रुव जुरेल के साथ-साथ कुलदीप यादव को मौका दिया गया।
भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
- 1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद
- 2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम
- 3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
- 4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
- 5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला
शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, एस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमरा (उप-कप्तान), आवेश खान
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड: बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, ब्रूक, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फोकस, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ओली रोबिंसन, जो रूट और मार्क वुड.