जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को दी गई है।
टीम में रोहित के साथ-साथ यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और संजू सैमसन को टीम में मौका दिया गया है। वही रिंकू सिंह और शुभमन गिल जैसे अनुभवी खिलाड़ी को रिजर्व प्लेयर्स के तौर पर शामिल किया गया है।
अच्छी फॉर्म चल रहे शिवम दुबे को बीसीसीआई ने मौका दिया है। ऑल राउंडर के तौर पर टीम में हार्दिक के साथ जडेजा और अक्षर पटेल को शामिल किया गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सिलेक्शन कमेटी ने मंगलवार को ही बैठक के बाद टीम का ऐलान किया गया है।
टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम –
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
रिजर्व प्लेयर्स – शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान
https://twitter.com/BCCI/status/1785250931166060585?s=19