जुबिली स्पेशल डेस्क
नेपियर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को बारिश से बाधित तीसरा टी-20 मैच टाई होने के बाद भारत ने तीन मैचों की शृंखला 1-0 से अपने नाम कर ली है।
भारत ने मोहम्मद सिराज (17/4) और अर्शदीप सिंह (37/4) की घातक गेंदबाजी के सहारे न्यूजीलैंड को पहली पारी में 160 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया। इसके बाद हार्दिक पांड्या (30 नाबाद) के अहम योगदान की मदद से टीम ने नौ ओवर में 75 रन बना लिये।
बारिश के कारण इसके आगे खेल नहीं हो सका और डकवर्थ लुइस पद्धति के आधार पर मैच को टाई करार दिया गया। बता दें कि वेलिंगटन में सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद भारत ने माउंट मौंगानुई में दूसरा टी-20 65 रन से जीता था।
सूर्यकुमार यादव को माउंट मौंगानुई में उनके विस्फोटक शतक के लिये प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया जबकि सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके चोटी के बल्लेबाज फिन ऐलन का विकेट तीन रन पर चलते बने। इसके बाद केन विलियम्सन की जगह टीम में आये मार्क चैपमैन भी सिर्फ 12 रन ही बना सके ।
हालांकि इसके रनों की गति पर पूरी तरह से ब्रेक लग गया। कॉनवे और फिलिप्स की जोड़ी ने पारी को संभाला। धीमी शुरुआत करने वाले कॉनवे ने 11 गेंदों पर सिर्फ दो रन बनाये थे लेकिन चौथे ओवर में अर्शदीप सिंह को एक छक्का और दो चौकेे लगाकर उन्होंने हाथ खोले।
फिलिप्स ने भी आक्रामक खेल दिखाया और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिये 86 रन की साझेदारी कर कुछ हद तक अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
कॉनवे ने 49 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों के साथ 59 रन बनाये जबकि फिलिप्स ने 33 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के लगाकर 54 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड ने 15 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाने के बाद अगले आठ विकेट सिर्फ 31 रन के बदले गंवाये।