- रोमांचक फाइनल में यूपी 65 – एके इंफ्रा को 1 रन से हराया
लखनऊ, 20 दिसंबर 2024। दमदार बल्लेबाजी के बाद सधी गेंदबाजी व चुस्त क्षेत्ररक्षण के सहारे टीम हसल – महेश नमकीन ने सिंधी प्रीमियर लीग नेशनल लेवल 2024 का खिताब रोमांचक फाइनल में यूपी 65 – एके इंफ्रा को 1 रन से हराकर जीता।
टीम हसल – महेश नमकीन की जीत में मैन ऑफ द मैच दीपेश वासवानी (11 रन, दो विकेट) ने आलराउंड खेल दिखाया।
सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के द्वारा आशियाना स्थित मल्टी एक्टिविटी सेंटर पर आयोजित लीग के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डा.महेंद्र सिंह (एमएलसी, पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व मध्य प्रदेश प्रभारी) ने अपने प्रेषित वीडियो संदेश में विजेता व उपविजेता टीमों को शुभकामनाएं दी।
इस दौरान सम्मानित अतिथिगण संतजादा साई मोहन लाल साहिब (शिव शांति संत आसुदाराम आश्रम), मोहन दास लधानी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, सिंधी काउंसिंल ऑफ इंडिया), मुरलीधर आहूजा (राष्ट्रीय महासचिव, सिंधी काउंसिंल ऑफ इंडिया) ने पुरस्कार वितरित किए।
आज समारोह में टीम हसल – महेश नमकीन को विजेता ट्रॉफी व 71 हजार रुपए का नगद पुरस्कार और उपविजेता यूपी 65 – एके इफ्रा को उपविजेता ट्रॉफी व 41 हजार रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
इसके साथ विजेता टीम हसल को सरोजनीनगर विधायक डा.राजेश्वर सिंह की ओर से 50 हजार रुपए और उपविजेता यूपी 65 को एसएसके कंस्ट्रक्शन के शैलेश श्रीवास्तव की ओर से भी 21 हजार रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
समापन समारोह की अध्यक्षता सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र खत्री ने की।
सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद पंजाबी ने प्रतिभागी टीमों में शामिल खिलाड़ियों का आभार जताया। संयोजक भीमेश अठवानी ने समारोह का संचालन किया। इस अवसर पर सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विवेक लधानी भी मौजूद थे।
आज फाइनल में टीम हसल- महेश नमकीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 5 विकेट पर 61 रन का स्कोर बनाया। खुशाल दंडवानी ने नाबाद 17, करन आडवाणी ने 14 व दीपेश वासवानी ने 11 रन बनाए।
जवाब में यूपी 65 – एके इंफ्रा अंतिम गेंद तक चले रोमांचक मैच में 6 विकेट पर 60 रन ही बना सका। देवेश इसरानी (21) व विशाल रूपानी (14) ही टिक कर खेल सके। टीम हसल- महेश नमकीन से दीपेश वासवानी व प्रवेश अस्सुदानी ने 2-2 विकेट चटकाए।
विशेष पुरस्कारों में मैन ऑफ द सीरीज यूपी 65 – एके इंफ्रा के देवेश इसरानी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज टीम हसल – महेश नमकीन के करन आडवाणी व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज दीपेश वासवानी चुने गए।
इससे पूर्व सेमीफाइनल में टीम हसल – महेश नमकीन ने पीएसवाईए – सिल्वर लीफ को 6 विकेट से और यूपी 65 – एके इंफ्रा ने द पाल पिच बर्नर – शीतल इंफ्रा को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
प्रदर्शनी मैच में आलमबाग जूनियर ने इंदिरा नगर जूनियर को 16 रन से और वेटरन में आलमबाग हीरोज ने इंदिरा नगर हीरोज को 15 रन से हराया।
आज मैचों में युवा टीम की लखनऊ इकाई में संयोजक टीम के कपिल सावलानी, सतेन्द्र भावनानी, पुलकित राजपाल, राज अठवानी, राहुल अठवानी, नरेश बत्रा, प्रतीक सेहता एवं अन्य युवा कार्यकर्ताओं ने आयोजन में सहयोग प्रदान किया।