जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। एक तरफ पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है वहीं इन दिनों उत्तर प्रदेश सरकार एक और महामारी से जूझ रही है। भ्रष्टाचार नामक महामारी के कारण 69000 सहायक अध्यापक भर्ती इन दिनों संकट में है।
लाखों बेरोजगारों का भविष्य दांव पर है लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर अब सामने आयी है। आईपीएस अमिताभ ठाकुर को अब 69000 शिक्षक भर्ती मामले में जान से मारने की धमकी मिली है। लेकिन सवाल ये पैदा हो रहा है की आखिर IPS को धमकी देने वाला कौन है ये ताकतवर चेहरा।
ये भी पढ़े: इस वजह से मॉल की दुकानों के शटर नहीं खुले
ये भी पढ़े: प्रियंका ने शिक्षक भर्ती को बताया UP का ‘व्यापमं घोटाला’
उत्तर प्रदेश में कार्यरत आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा, तीन दिन पहले मुझे ये धमकी मिली है। ये धमकी एक बंद लिफाफे में मुझे मिली जिसके अंदर एक चिट्ठी थी जिसमें मुझे जान से मारने की धमकी मिली है।
आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा कि मैं अब इसकी शिकायत पुलिस से करूंगा। मुझे जो धमकी मिली है इस पर आगे और भी जो होगा वो सबको बताऊंगा।
ये भी पढ़े: किसका था राहुल गांधी की एक्सपर्ट से बातचीत का आईडिया
ये भी पढ़े: शिवपाल ने अखिलेश को क्यों कहा थैंक यू
आपको बता दें कि बीते कई महीनों से आईपीएस अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले को लेकर अपनी बात सरकार के सामने सोशल मीडिया के माध्यम से रख चुके हैं साथ ही इस मसले को लेकर कोर्ट भी पहुंच चुकें हैं। साथ ही अमिताभ बीते कई दिनों से 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में हुयी गड़बड़ियों के कुछ सबूत उनके पास होने की बात करते रहें हैं।
ये भी पढ़े: चुनौतीपूर्ण है कोरोना काल में अध्ययन-अध्यापन
ये भी पढ़े: तालाबंदी में श्रमिक अपने घर न लौटते तो क्या करते ?
बताया जा रहा है धमकी भरे पत्र अमरेश प्रताप सिंह, 4/225, लालबाग, हजरतगंज, लखनऊ- 226001, मो. 8854568721 के नाम से प्रेषित है। पत्र में प्रेषक के स्थान पर सावधान लिखा है।
जानें क्या लिखा है चिट्ठी में
अमिताभ ठाकुर बहुत हो चुका अब यह जो तुम और तुम्हारी वाइफ़ नूतन राजनीति कर रहे हो बंद कर दो 69000 शिक्षकों की भर्ती में रोड़ा मत अटकाओ दुनिया जानती है पेपर आउट हुआ है सरकार भी जानती है तुम लोगों के पेट में क्यो दर्द हो रहा है अगर वह बेईमानी से हुये हैं या ईमानदारी से हुये है इससे तुम्हें क्या मतलब है बहुत दिनों से मैं देख रहा हूँ कि तुम राजनीति कर रहे हो सरकार के खिलाफ अनाप शनाप बकते रहते हो बंद कर दो आराम से नौकरी करो बाकी अफसर भी नौकरी कर रहें हैं अगर तुमने भर्ती प्रक्रिया में आगे भी रोड़ा अटकाया तो आने वाले 6 महीने तुम्हारी ज़िंदगी के आखिरी 6 महीने हो सकते हैं इसलिए सावधान होकर रहो और आगे से सरकारी कार्यों में उंगली करना बंद कर दो।
ये भी पढ़े: Corona : यही रफ्तार रही तो जल्द ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा भारत
ये भी पढ़े: न्यूजीलैंड में अब एक भी कोरोना का मरीज नहीं