जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। कांग्रेस से लेकर बीजेपी लगातर अपने कुनबे को मजबूत करने में जुटी हुई है।
वहीं उत्तर प्रदेश में कांग्रेस फिर से खड़ा होने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रही है। कांग्रेस को यूपी में और मजबूत करने के लिए शिक्षक नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इसमें मनीष हिंदवी जैसे बड़े चेहरों ने कांग्रेस का दामन थामा है।
कांग्रेस का अब पूरा फोकस लोकसभा चुनाव पर है। ऐसे में मनीष हिंदिवी के नेतृत्व में शिक्षक नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामने से पंजे की मजबूती मिलेगी।
इन लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की
- मनीष हिंदवी (एसोसिएट प्रोफेसर, अर्थशास्त्र, विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज, लखनऊ, कार्यालय मंत्री उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ,फुपुक्टा, अध्यक्ष विवेकानंद समता फाउंडेशन,राजनैतिक एवं आर्थिक विश्लेषक)
- डॉ. श्रवण गुप्ता (एसोसिएट प्रोफेसर, हिंदी, विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज, लखनऊ एवं पूर्व उपाध्यक्ष प्रयात्शी लुआक्टा)
- डॉ. अमित कुमार राय* (असिस्टेंट प्रोफेसर, इतिहास विभाग, शिया पीजी कॉलेज, लखनऊ, पूर्व महामंत्री प्रत्याशी लुआक्टा, पूर्व चुनाव प्रभारी डॉक्टर महेंद्र नाथ राय, पूर्व प्रत्याशी लखनऊ खंड शिक्षक चुनाव 2014 एवं 2020, भांजे पूर्व विधायक एवं एमएलसी स्वर्गीय पंचानन राय)
- राबिन वर्मा शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता
- प्रो. सरताज शब्बर रिजवी (प्रोफेसर इतिहास एवं अध्यक्ष शिया पीजी कॉलेज टीचर एसोसिएशन, लखनऊ)
- प्रो. आमिल जारवली ( प्रोफेसर हिंदी, शिया पीजी कॉलेज, लखनऊ)
- प्रो हनीफ (प्रोफेसर कॉमर्स, विद्यांत कॉलेज लखनऊ)
- डा रोहित मिश्र ( शिक्षाविद् )
- डा यासिर मुनीर ( चिकित्सक)
- श्री निर्मल श्रीवास्तव प्रधानाचार्य, सदस्य प्रदेश कार्यसमिति उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ
- डॉ.मो अली (असिस्टेंट प्रोफेसर एजुकेशन, शिया पीजी कॉलेज, लखनऊ)
- डा भूपेंद्र सचान( असिस्टेंट प्रोफेसर, विद्यांत कॉलेज लखनऊ)
- डॉ. रवि प्रताप सिंह (असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति शास्त्र, शिया पीजी कॉलेज, लखनऊ)
- डॉ.नफीस (असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र, शिया पीजी कॉलेज, लखनऊ)
- डॉ0साजिद काजमी ( असिस्टेंट प्रोफेसर साइकोलॉजी एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ)
- अखिलेश यादव (शिक्षक कालीचरण इंटर कॉलेज)
- डॉ. नाजिम (एसोसिएट प्रोफेसर, उर्दू शिया पीजी कॉलेज, लखनऊ)
- सैय्यद जीशान( महासचिव आदिज्योति फाउंडेशन)
- अली अहमद (असिस्टेंट प्रोफेसर, व्यावहारिक अर्थशास्त्र, शिया पीजी कॉलेज, लखनऊ)
- डॉ0आलोक श्रीवास्तव ( शिक्षक लखनऊ)
- मनीष श्रीवास्तव (व्यापारी)
- संदीप जायसवाल ( व्यापारी)
- मनीष श्रीवास्तव ( अधिवक्ता)
- तुषार राय ( शिक्षक लखनऊ)
- संदीप कुमार ( शिक्षक लखनऊ)
- डॉ.सुधीर राय (शिक्षक लखनऊ)
- औसाफ( मदरसा शिक्षक लखनऊ)
- शमीम (पूर्व जिला अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ बाराबंकी)
- राकेश यादव ( शिक्षक फैजाबाद)
- विवेक राय (शिक्षक आजमगढ़)
- रत्नाकर श्रीवास्तव( निजी सेवा)
- इल्तेमास हुसैन
- एडवोकेट अनस बिन इस्तियाक (इलाहाबाद हाईकोर्ट, लखनऊ बेंच)
- एडवोकेट धर्मेंद्र (इलाहाबाद हाईकोर्ट, लखनऊ बेंच)
- बिलाल फारूक छात्र नेता शिया पीजी कॉलेज
- छात्र नेता संदीप सिंह,
- छात्र नेता अभय सिंह बनी
- उदय वीर यादव, जीवन बीमा अभिकर्ता
इसके आलावा सैकड़ों समर्थकों के साथ लखनऊ की अमन पसंद नागरिक समाज की मुखर आवाजें, शिक्षक, अधिवक्ता आदि ने कांग्रेस पार्टी में निष्ठा जताते हुए कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता
एआईसीसी मेम्बर सेक्रेटरी तौकीर आलम, यूपीसीसी संगठन सचिव अनिल यादव, कार्यालय प्रभारी दिनेश सिंह एवं उत्तर प्रदेश माइनॉरिटी कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलमके समक्ष ग्रहण की।
मनीष हिंदवी ने कहा कि कांग्रेस उच्च शिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता में संवर्धन हेतु समय समय पर महत्वपूर्ण नीतियां बनाई है एवं देश में तकनीकी शिक्षा हेतु बुनियादी स्तर पर कार्य किया है।
डॉ.श्रवण ने कहा कि पुरानी पेंशन के राष्ट्रव्यापी आंदोलन का प्रभाव आगामी लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा और कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
डॉ. अमित राय ने कहा कि बेरोजगारी,महगाई,निजीकरण से मुक्ति के लिए कांग्रेस को सत्ता में लाना ही होगा।अब कोई विकल्प नहीं बचा है।