न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र में सरयू नदी में नाव पलट जाने से एक शिक्षक की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग लापता हो गए। हादसे की जानकारी से हड़कंप मच गया। हादसे में शिक्षक संदीप गुप्ता की मौत हो गई।
एसओ महावीर सिंह उमरीबेगमगंज अपनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ महावीर सिंह ने बताया कि मृतक शिक्षक के शव को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया है। पानी में और लोगों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़े: Zomato ने Uber Eats को 35 करोड़ डॉलर में खरीदा
बताया जा रहा है कि शिक्षक सहित 20 से अधिक लोग नदी पार कर रहे थे कि तभी ऐली माझा क्षेत्र में पीपा पुल के पास नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे हड़कंप मच गया। शिक्षक का शव ग्रामीणों की मदद से निकाल लिया गया है।
ये भी पढ़े: सीएए पर मतभेद के चलते दिल्ली चुनाव से अकाली दल ने किया किनारा