पॉलिटिकल डेस्क।
इन से उम्मीद न रख हैं ये सियासत वाले, ये किसी से भी मोहब्बत नहीं करने वाले ।
– नादिम नदीम
आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू के लिए ‘नादिम नदीम’ की लिखी ये लाइनें इस वक्त बिलकुल सटीक बैठती हैं। दरअसल देश में तीसरा मोर्चे का सपना देखने वाले नायडू के लिए इस वक्त खुद की साख को बचा पाना ही मुश्किल हो गया है।
TDP MPs of Rajya Sabha- YS Chowdary, CM Ramesh, TG Venkatesh, join BJP in presence of BJP Working President JP Nadda. TDP Rajya Sabha MP GM Rao to formally join later as he is unwell. pic.twitter.com/IU6ximVYtd
— ANI (@ANI) June 20, 2019
उनकी पार्टी के चार राज्यसभा सांसद सीएम रमेश, टीजी वेंटकेश, जी मोहन राव और वाईएस चौधरी टीडीपी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। बता दें कि टीडीपी के राज्यसभा के कुल 6 सदस्य हैं। ऐसे में 4 सदस्यों के पार्टी छोड़ने पर दल बदल कानून भी लागू नहीं होगा और वे राज्यसभा के सदस्य भी बने रहेंगे।
यह भी पढ़ें: चैन्नई में आईटी कंपनियां अपने कर्मचारियों से क्यों करा रही हैं ‘वर्क फ्रॉम होम’
इससे पहले राज्यसभा सांसद वाईएस चौधरी ने ट्वीट कर साफ कर दिया था कि वे भाजपा में शामिल होंगे।
Telugu Desam Party (TDP) MP YS Chowdary on if he is joining BJP: Yes I am joining pic.twitter.com/89IEKauO8I
— ANI (@ANI) June 20, 2019
टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू अपने परिवार के साथ विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं, वहीं उनके पार्टी के नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं। हाल ही के लोकसभा चुनावों में नायडू की पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।
टीडीपी को 25 लोकसभा सीटों में मात्र 3 ही सीटों पर जीत मिल सकी। जबकि वाईएसआर कांग्रेस ने 22 सीटों पर जीत दर्ज कर सबको चौका दिया है। इतना ही नहीं विधानसभा चुनावों में भी टीडीपी को राज्य की 175 सीटों में से 23 सीटें मिली थीं। जबकि वाईएसआर कांग्रेस के खाते में सीटें 151 आईं थी। आंध्र प्रदेश में वाईएसआर अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी की अगुवाई में उनकी पार्टी का लगातार ग्राफ बढ़ता जा रहा है, जबकि चंद्रबाबू नायडू की तेलगु देशम पार्टी लगातार कमजोर पड़ती जा रही है।
यह भी पढ़ें: मुश्किल में मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ, ये है वजह