जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी में अभिनेत्री तापसी पन्नू के यहां से 5 करोड़ नकद लेने की जानकारी मिली है जबकि दो प्रोडक्शन हाउसों ने 300 करोड़ रुपए से अधिक के बारे में सही जानकारी नहीं दी हैं। विभाग ने आज यहां जारी एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि बॉलीवुड अभिनेत्री के 5 करोड़ रुपए नकद लेने के सबूत मिले हैं।
विभाग ने कहा कि कल दो प्रोडक्शन हाउस सॉन्ग और दो टैलेंट हंट कंपनियों और एक बॉलीवुड अभिनेत्री के यहां छापेमारी की कार्यवाही की गई थी। छापेमारी मुंबई, पुणे, दिल्ली और हैदराबाद में की गई।
ये भी पढ़े:ऐसा क्या हुआ जो इन पूर्व IAS अफसरों के खिलाफ हुए CBI जांच के आदेश
ये भी पढ़े: यूपी में आर्थिक व औद्योगिक गतिविधियां तेजी से हो रही सामान्य: सहगल
Evidence related to manipulation,under-valuation of share transactions of the production house, having tax implication of about Rs. 350 cr found and is being further investigated. Evidence of cash receipts by the leading actress amounting to Rs 5 crore has been recovered: CBDT
— ANI (@ANI) March 4, 2021
जिस ग्रुप पर यह छापेमारी की गई वह ग्रुप मोशन पिक्चर, वेब सीरीज, एक्टिंग, डायरेक्टशन और सेलिब्रिटीओ के टैलेंट मैनेजमेंट का काम करती है। कुल मिलाकर 28 परिसरों पर छापामारी की गई जिसमें आवासीय परिसर और कार्यालय शामिल है।
ये भी पढ़े:पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: तो क्या ‘ममता’ के खिलाफ उतरेंगे ‘अधिकारी’
ये भी पढ़े: इंग्लैंड के पास अक्षर-अश्विन की फिरकी का जवाब नहीं
I-T Dept is carrying out search & survey operations which started on Mar 3 on 2 leading film production companies, a leading actress and two talent management companies in Mumbai. Search operation is being carried out at Mumbai, Pune, Delhi and Hyderabad: Spox, CBDT
— ANI (@ANI) March 4, 2021
विभाग ने कहा कि तलाशी के दौरान प्रोडक्शन हाउस द्वारा बॉक्स ऑफिस पर संग्रहित वास्तविक राशि में हेरफेर करने के साक्ष्य मिले हैं। कंपनी के अधिकारी करीब 300 करोड़ रुपए के मामले में सही से जवाब नहीं दे पाए।
इनकम टैक्स विभाग ने कहा कि प्रोडक्शन हाउस के फिल्म निर्देशकों में और शेयर धारकों में शेयर लेनदेन को कम दिखाया गया और इसमें हेराफेरी की गई। तलाशी के दौरान 7 लॉकर पाए गए हैं जिस पर रोक लगाई गई है। इसके साथ ही दोनों टैलेंट प्रबंधन कंपनियों के यहां से भी भारी पैमाने पर डिजिटल डाटा जब्त किए गए हैं। मामले की अभी जांच जारी है।
ये भी पढ़े:बीजेपी ने 88 साल के मेट्रोमैन को बनाया मुख्यमंत्री पद का कैंडिडेट
ये भी पढ़े: टिकैत का दावा- इस महीने होगा BJP सांसद का इस्तीफा