जुबिली पोस्ट डेस्क
मुंबई। टाटा देश का सर्वश्रेष्ठ ब्रांड है। दूसरे नंबर पर रिलायंस और तीसरे पर एयरटेल का नाम है। दुनिया की प्रमुख ब्रांड कंसल्टेंसी फर्म इंटरब्रांड ने 2019 के लिए बेस्ट इंडियन ब्रांड्स लिस्ट जारी की है। 2018 में तीन फैक्टर- ब्रांड का वित्तीय प्रदर्शन, इसकी खूबियां और ग्राहकों की पसंद को प्रभावित करने में भूमिका के आधार पर रैंकिंग की गई है। लिस्ट में 40 ब्रांड शामिल किये गए हैं।
टाटा की ब्रांड वैल्यू में 2018 में 6% इजाफा हुआ है। इसमें ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस का अहम योगदान रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज की ब्रांड वैल्यू 12% बढ़ी है। इसे जियो की वजह से बड़ा फायदा हुआ। दूसरी ओर एयरटेल की ब्रांड वैल्यू में 13% कमी आई है। एयरटेल की ब्रांड वैल्यू 32235 करोड़ रही है।
ब्रांड कंसल्टेंसी इंटरब्रांड ने जारी की 40 बेस्ट इंडियन ब्रांड्स की लिस्ट
बिग बाजार पहली बार लिस्ट में शामिल, ब्रांड वैल्यू 2686 करोड़
लिस्ट में शामिल सभी 40 ब्रांड की कुल वैल्यू 5.2% बढ़कर 50.03 अरब रुपए रही है। इसमें फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर की कंपनियों का सबसे ज्यादा 27% और ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनियों का 10% योगदान रहा। इंटरब्रांड 6 साल से बेस्ट इंडियन ब्रांड्स की लिस्ट जारी कर रहा है।
इसमें बिग बाजार और डी-मार्ट पहली बार शामिल हुए हैं। बिग बाजार का 33वां नंबर है। इसकी ब्रांड वैल्यू 2,686 करोड़ रुपए है। 2,015 करोड़ रुपए की ब्रांड वैल्यू के साथ डी-मार्ट 37वें नंबर पर है।
देश के टॉप-10 ब्रांड
ब्रांड वैल्यू (रुपए करोड़)
- टाटा – 78,722
- रिलायंस इंडस्ट्रीज – 42,826
- भारती एयरटेल – 32,235
- एचडीएफसी बैंक – 29,963
- एलआईसी – 28,095
- एसबीआई – 25,620
- इन्फोसिस – 24,367
- महिंद्रा ग्रुप – 18,389
- आईसीआईसीआई बैंक – 16,993
- गोदरेज – 16,897
इंटरब्रांड रिपोर्ट 2019 के अनुसार