जुबिली न्यूज डेस्क
देशभर में लोकतंत्र के महापर्व का आज शुक्रवार को जोश भरा आगाज हो गया है। दरअसल, सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। अब तक की जानकारी के अनुसार मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।
बता दे कि 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर प्रथम चरण की वोटिंग जारी है। ऐसे में बजट एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी 19वीं ऐनिवर्सरी के मौके पर अनोखा ऑफर लॉन्च किया है। टाटा की इस बजट एयरलाइन ने 18 से 22 साल की बीच वाले उन वोटर्स को एयर टिकट पर 19 प्रतिशत डिस्काउंट देने का ऐलान किया है।
एयर इंडिया के टिकट पर 19 प्रतिशत की छूट
जी हां, अगर आप देश में हो रहे 18वें लोकसभा चुनाव में पहली बार अपना वोट देने के लिए घर जाने की सोच रहे हैं तो आप एयर इंडिया के टिकट पर 19 प्रतिशत की छूट पा सकते हैं।एयरलाइन ने जानकारी दी है कि डिस्काउंट पाने के लिए एयर टिकट को मोबाइल ऐप से बुक किया जा सकता है। इसके अलावा वेबसाइट से बुक होने वाले टिकट पर भी 18 अप्रैल से 1 जून के बीच फर्स्ट टाइम वोटर डिस्काउंट पा सकते हैं।
इस ऑफर को पाने के लिए करना पड़ेगा ये काम
बता दे कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के इस ऑफर को पाने के लिए ग्राउंड स्टाफ को अपना वोटर आईडी कार्ड दिखाना जरूरी है। ग्राहकों को एयरपोर्ट पर बोर्डिंग पास लेते समय अपना वोटर आईडी कार्ड दिखाना होगा।
19वीं ऐनिवर्सरी के मौके पर#VoteAsYouAre
एयर इंडिया एक्सप्रेस के चीफ कमर्शियल ऑफिसर, अंकुर गर्ग ने कहा, ’19वीं ऐनिवर्सरी के मौके पर#VoteAsYouAre सक्रिय नागरिकता और लोकतांत्रिक भागीदारी की संस्कृति को बढ़ावा देते हुए हमारे देश के भविष्य को आकार देने में युवाओं को सशक्त और प्रेरित करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
ये भी पढ़ें-सिद्धू क्यों दे रहे हैं कांग्रेस को बार-बार टेंशन?
बता दें कि फिलहाल एयर इंडिया एक्सप्रेस देशभर की 31 जगहों के लिए फ्लाइट ऑपरेट करती है। एयरलाइन का कहना है कि फर्स्ट टाइम वोटर्स एयर इंडिया एक्सप्रेस के सभी चार फेयर प्रोडक्ट्स- Xpress Lite (cabin baggage only fares), Xpress Value (15 kg check-in bag fares), Xpress Flex (unlimited changes with no change fees) और Xpress Biz (Business Class seating with complimentary Gourmair meals & priority services) में टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा किराए से जुड़ी ज्यादा जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट airindiaexpress.com पर मिल जाएगी।