जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। देश में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। हालात अब पहले जैसे नजर आ रहे हैं। आलम तो यह है कि देश में लगातार दूसरे दिन 62 हजार नए मामले सामने आये है जबकि 24 घंटे में 312 की जिंदगी भी खत्म हो गई है।
वहीं महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक यहां पर 35,726 नए मामले सामने आये है और अब यहां पर संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 26,73,461 पहुंच गई।
ऐसे में वहां की सरकार की एक बार फिर नींद उड़ती नजर आ रहीॅ है। हाल में नाइट कफ्र्यू लगाने की बात सामने आ चुकी है लेकिन अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।
ये भी पढ़े: केरल चुनाव में शशि थरूर ने यूडीएफ की जीत का क्यों किया दावा
राज्य में कोरोना के बेकाबू होने पर कोविड टास्क फोर्स ने लॉकडाउन की सिफारिश कर डाली है। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने समीक्षा बैठक के बाद राज्य में कुछ समय के लिए लॉकडाउन लगाने पर सहमति दी है
और इसके लिए तैयारी का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग नियम नहीं मानेंगे तो लॉकडाउन लगेगा। उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए रोडमैप बनाने को कहा है।
ये भी पढ़े: बुलंदशहर में होली के खुशनुमा माहौल को बिगाड़ने की कोशिश, फैला तनाव
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और कोविड टास्क फोर्स के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर लोगों को चेताया है और कहा है कि यदि लोग कोरोना संबंधी नियमों का पालन नहीं करते हैं तो लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों की तैयारी की जाए।
ये भी पढ़े:इस देश में सेना परिवार के पुरुषों से ही करवा रही रेप !
ये भी पढ़े: PM मोदी का दौरा खत्म होते ही बांग्लादेश में क्यों होने लगी हिंसा
उद्धव ने कहा कि लोग गाइडलाइंस को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और इसकी वजह से कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं। इसलिए लॉकडाउन जैसे कदम पर विचार करने की जरूरत है।
- आज देश में कोरोना की स्थिति-
- कुल मामले- एक करोड़ 19 लाख 71 हजार 624
- कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 13 लाख 23 हजार 762
- कुल एक्टिव केस- चार लाख 46 हजार 310
- कुल मौत- एक लाख 61 हजार 552
- कुल टीकाकरण- 6 करोड़ 2 लाख 69 हजार 782 डोज दी गई
क्या है महाराष्ट्र में कोरोना के हालात
- शनिवार को166 लोगों जान जा चुकी है
- कोरोना के 35,726 नए मामले भी सामने आए
- मुंबई में कोविड-19 के 6,130 नए मामले सामने आए
- राज्य में कुल मृतक संख्या शनिवार को बढ़ कर 54,073 पहुंच गई
- संक्रमण के 35,726 नए मामले सामने आये
- महाराष्ट्र में कुल संख्या बढ़ कर 26,73,461 पहुंच गई
ये भी पढ़े:एक अप्रैल से लागू होंगे नए नियम, जानिए आप पर होगा क्या असर
ये भी पढ़े: लखनऊ की फर्रुख जाफर को मिला Filmfare Awards