बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हिट फ़िल्में देने के बाद अभिनेत्री तापसी ने तमिल-तेलुगु फिल्म गेम ओवर की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में तापसी एक वीडियो गेम प्रोग्रामर का किरदार निभा रही हैं। जिसके घर में कुछ लोग घुस आते हैं और फिर वो चोट लगने के कारण व्हीलचेयर पर आ जाती है।
तापसी फैन्स के लिए फिल्म गेम ओवर के सेट्स से कई वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती है। अब तापसी ने एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें आप उनके हाथ में काफी चोट लगे हुए देख सकते हैं। इसके साथ ही उनके दोनों पैरों में प्लास्टर भी चढ़ा हुआ है।
इस तस्वीर के कैप्शन में तापसी ने लिखा, ‘हां हां, बर्फ से ढके पहाड़ पर शिफॉन साड़ी पहनकर 25 दिनों तक काम करना बहुत मुश्किल होता… इसलिए मैंने ये चुना। ‘
https://www.instagram.com/p/ByeWGYrpBRz/?utm_source=ig_embed
तापसी की इस तस्वीर को देखकर एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने कमेंट कर पूछा कि आखिर उन्हें ये क्या हो गया। साथ ही एवलिन ने उन्हें जल्द ठीक हो जाने की दुआ भी दी। एवलिन के अलावा एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने भी तापसी का हाल पूछा। तापसी की ये तस्वीर फिल्म के लिए प्रोस्थेटिक और मेकअप है या फिर उन्हें सही में चोट लगी है ये बात उन्होंने साफ नहीं की है।
बता दें कि तापसी ने बताया था कि फिल्म गेम ओवर के लिए उन्होंने 25 दिन व्हीलचेयर पर बिताए हैं। डायरेक्टर आश्विन सरवनन की बनाई ये फिल्म 14 जून को रिलीज़ होगी।