लखनऊ । कुरूक्षेत्र में आयोजित राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता के लिए घोषित उत्तर प्रदेश की टीम में लखनऊ के चार खिलाड़ियों-बालिका सब जूनियर में तनु भारती, जूनियर में अनुष्का शर्मा व सीनियर वर्ग में कुसुम राठौड़ के साथ बालक जूनियर वर्ग में संतोष सिंह का चयन हुआ है।
इस प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश की टीम कुरूक्षेत्र पहुंच चुकी हैं। चयनित खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश साइकिलिंग एसोसिएशन के चेयरमैन डीके सचान व उत्तर प्रदेश साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव आरके गुप्ता ने शुभकामना एवं बधाई दी।
इसके साथ उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के सह सचिव व लखनऊ साइकिलिंग एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने भी टीम को शुभकामना दी।
इसके साथ लखनऊ साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष उत्कर्ष त्रिपाठी व सचिव अनुराग बाजपेयी के अनुसार ने भी टीम के अच्छे प्रदर्शन का विश्वास जताया। राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता की स्पर्धा 26 से 28 नवंबर तक होगी।