जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से ऐसा वाकया सामने आया है, जिसे सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जायेगे। 21वीं सदी में हम भले ही पहुंच कर विज्ञान के जरिए अंतरिक्ष मे नए- नए कृतिमान कायम कर रहे हो, लेकिन आज भी एक बड़ी आबादी तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़ कर ढोंगियों का शिकार हो रही है।
बलरामपुर में एक ढोंगी ने तंत्र मंत्र की आड़ में एक युवती से रेप की वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ढोंगी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के बिजलीपुर का है। यहां एक युवक ने तांत्रिक को पूजा के लिए घर बुलाया था। तांत्रिक फूलचंद ने 22 वर्षीय युवती को घर में अकेले पूजा करने के बहाने बैठाया और परिजनों को घर से बाहर कर दिया।
तांत्रिक ने युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर उसके साथ दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गया। होश आने पर युवती ने सारी सच्चाई परिवार वालो को बताई तो सबके होश उड़ गए।
परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी कथित तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि कथित तांत्रिक इससे पहले भी कई परिवारों को अपना शिकार बना चुका है। पुलिस अन्य मामलों की जांच में जुट गई है।