ढाका। अनुभवी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का नया कप्तान बनाया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक बैठक कर बांग्लादेश टीम की कमान सौंपने का फैसला किया है।
यह भी पढ़े : ICC Women’s T20 WC : टीम इंडिया की हार के ये रहे कारण
इसके साथ ही मशरफे मुर्तजा के स्थान पर तमीम इकबाल अब बांग्लादेश की वन डे टीम की कप्तानी करते नजर आयेगे। शाकिब अल हसन के बैन के बाद यह तय हो गया था कि तमीम इकबाल को बांग्लादेश टीम की बागडोर सौंपी जा सकती है। अभी हाल में मशरफे मुर्तजा ने कप्तानी छोड़ दी है। इसके बाद से नये कप्तान की तलाश शुरू हो गई थी।
यह भी पढ़े : आज फिर गूंजेगा सचिन-सचिन-सचिन का नारा
ऐसे में कहा जा रहा है तमीम इकबाल अब लांग टर्म के लिए कप्तान बनाये गए है। बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने अभी तक इसपर कोई ठोस जवाब नहीं दिया है।महमूदउल्लाह रियाद टी-20 और मोमिनउल हक टेस्ट कप्तान होंगे। यानी तीन फॉर्मेट के तीन अलग-अलग कप्तान होंगे।
यह भी पढ़े : विराट पर भरोसा कायम, इन खिलाड़ियों की हुई वापसी
उधर मोर्तजा और शाकिब को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं किया है। उन दोनों के आलावा इमरूल कैस, अबु हैदर रोनी, सैयद खालिद अहमद, रूबेल हसन और शादमान इस्लाम को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं किया है। इस सूची में कुछ नये खिलाडिय़ों को मौका दिया गया है। नजमुल हुसैन शांतो, मोहम्मद मिथुन, इबादत हुसैन चौधरी, एफी हुसैन धुरबो और नईम शेख जैसे खिलाड़ी शामिल है।