Monday - 11 November 2024 - 8:47 AM

NIA ने तमिलनाडु के कई स्थानों पर की छापेमारी

न्यूज़ डेस्क

आतंकियों के दाखिल होने की खबर पर तमिलनाडु में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने छापेमारी की है। यह छापेमारी कोयम्बटूर में एनआईए की टीम ने पांच स्थानों की है। इसके दौरान टीम को एक घर से लैपटॉप, मोबाइल फ़ोन पेन ड्राइव और कई सिम कार्ड बरामद हुए है।

सूत्रों के मुताबिक, एनआईए ने कोयंबटूर में उक्कदम, बिलाल नगर, करुम्बुकदाई सहित अन्य पांच जगहों पर छापेमारी की। टीम ने उमर फारूक, सनाबर अली, समीना मुबीन, मुहम्मद यासिर, सदम हुसैन के आवासों पर छापे मारे हैं. यह सभी लोग एनआईए की रडार पर हैं।

दरअसल ये आतंकी श्रीलंका के रास्ते भारत में दाखिल होने की खबर मिली हैं। इन आतंकियों में एक पाकिस्तानी नागरिक और पांच श्रीलंकाई तमिल बताए जा रहे हैं। इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद चेन्नई सहित कई इलाकों की सुरक्षा और कड़ी कर दी गयी है।

सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट के अनुसार, इन सभी लश्कर आतंकियों ने पुलिस से बचने के लिए हिंदुओं की वेशभूषा धारण की थी। साथ ही आतंकवादियों ने तिलक और भभूत का भी इस्तेमाल किया है। इस खबर के बाद डीजीपी ने सुरक्षा को लेकर नई गाइड लाइन जारी कर दी थी और आतंकियों को पकड़ने के लिए कई जगह पर छापेमारी भी की जा रही थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com