जुबिली न्यूज़ डेस्क
बीते दिन यानी शुक्रवार को तमिलनाडु के विरुधुनगर की एक पटाखा फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई। जबकि करीब 25 से अधिक लोग घायल हो गये हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि दक्षिणी जिले में सत्तूर के निकट पटाखा फैक्ट्री में केमिकल मिक्स करने के दौरान आग लग गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए काफी मसक्कत करनी पड़ी।
वहीं इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी, राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दुख जताया था। साथ ही पीएम ने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों को दो दो लाख रूपये देने की बात कही है। जबकि सीएम पलानीस्वामी ने भी मृतकों के परिजनों को तीन तीन लाख रूपये देने की घोषणा की है।
पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि तमिलनाडु के विरुधुनगर में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में लगी आग की घटना दुखद है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। जो भी घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे। इस घटना से प्रभावित हुए लोगों के लिए प्रशासन लगातार मदद का काम कर रहा है।
इसके अलावा सीएम पलानीस्वामी ने इस घटना की जांच का आदेश दे दिया है साथ ही इस मामले में उपयुक्त कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। विस्फोट के चलते फैक्ट्री की इमारत भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है।
उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी हादसे दुख जताया है और राज्य सरकार से पीड़ितों की मदद की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, ‘तमिलनाडु के विरुधनगर में पटाखा पीड़ितों के परिवार के प्रति दिल से सांत्वना देता हूं। अंदर फंसे लोगों के बारे में सोचना हृदय विदारक है। मैं राज्य सरकार से यह अपली करता हूं कि तुरंत बचाव और राहत मुहैया कराएं।’
ये भी पढ़े : यूपी : कन्नौज में सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत
बता दें कि इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में मदुरै में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था। इसमें 3 महिलाओं सहित 5 लोगों की मौत हो गई थी।बाद में हुई जांच में सामने आया था कि वहां भी केमिकल मिक्स करते समय आग लगी थी, जिससे सिलसिलेवार धमाके हुए और लोगों की जान गई।