Saturday - 29 March 2025 - 5:24 PM

प्राइवेट वीडियो लीक होने के बाद तमिल एक्ट्रेस भड़की, कहा- अपनी मां-बहन का वीडियो देखो

जुबिली न्यूज डेस्क

तमिल एक्ट्रेस श्रुति नारायणन का कथित तौर पर कास्टिंग काउच वीडियो लीक हो गया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और ऐसे में एक्ट्रेस का गुस्सा फूटा है. श्रुति उनका कथित प्राइवेट वीडियो शेयर करने वालों पर भड़कती नजर आई हैं. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लोगों से वीडियो शेयर ना करने की अपील भी की है.

श्रुति नारायणम ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो पोस्ट किए थे जो कि अब हट चुके हैं. पहले पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा था- ‘आप लोगों के लिए, मेरे बारे में ये सब फैलाना बस एक मजाक और मजेदार कंटेंट है. लेकिन मेरे और मेरे करीबी लोगों के लिए ये बहुत मुश्किल सिचुएशन है. खासकर मेरे लिए ये बहुत मुश्किल समय है और इसे संभालना मुश्किल है.’

अपनी मां-बहन का वीडियो देखो', 'कास्टिंग काउच' क्लिप हुआ लीक, शेयर करने वालों पर भड़कीं एक्ट्रेस

‘अपनी मां या बहन या गर्लफ्रेंड के वीडियो देखें’

श्रुति ने आगे लिखा- ‘मैं भी एक लड़की हूं और मेरी भी फीलिंग्स हैं और मेरे करीबी लोगों की भी फीलिंग्स हैं और आप लोग इसे और भी बदतर बना रहे हैं. मैं आप सभी से पोलाइट होकर रिक्वेस्ट करती हूं कि सब कुछ जंगल की आग की तरह न फैलाएं और अगर ऐसा होता है तो अपनी मां या बहन या गर्लफ्रेंड के वीडियो देखें क्योंकि वे भी लड़कियां हैं और उनके पास भी मेरी जैसी ही बॉडी है इसलिए जाकर उनके वीडियो एंजॉय करें.’

ट्रोल कर रहे लोगों पर भड़की श्रुति

दूसरी पोस्ट में श्रुति नारायण उन्हें ट्रोल कर रहे लोगों पर भड़कती दिखाई दीं. उन्होंने लिखा- ‘ये एक इंसान की जिंदगी है, आपका एंटरटेनमेंट नहीं. मैंने कई कमेंट्स और पोस्ट देखी हैं, जिनमें विक्टिम को दोषी ठहराया गया है, लेकिन मैं मर्दों से पूछना चाहती हूं कि ऐसा क्यों? हमेशा महिला को ही क्यों आंका जाता है, जबकि ऐसे वीडियो लीक करने और देखने वालों पर कोई सवाल नहीं उठाता? जिस तरह से लोग इस पर रिएक्शन दे रहे हैं, वो घटिया है.’

अपनी मां-बहन का वीडियो देखो', 'कास्टिंग काउच' क्लिप हुआ लीक, शेयर करने वालों पर भड़कीं एक्ट्रेस

श्रुति आगे लिखती हैं- ‘सभी महिलाओं के बॉडी पार्ट्स एक जैसे होते हैं, जैसे आपकी मां, दादी, बहन या बीवी. ये कोई बड़ी बात नहीं है. ये सिर्फ एक वीडियो नहीं है, ये किसी की मेंटल हेल्थ और जिंदगी का सवाल है. एआई-जनरेटेड डीपफेक लोगों की जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं और अगर आप उनसे जुड़ रहे हैं तो आप भी प्रॉब्लम का हिस्सा हैं. शेयर करना बंद करें, लिंक मांगना बंद करें. इंसान बनना शुरू करें.’

ये भी पढ़ें-बीजेपी नेता के होटल पर फायरिंग, बदमाशों ने दी धमकी अगली गोली…

श्रुति ने आगे लीक वीडियो को शेयर करने को क्राइम बताया और लिखा कि लीक किए गए वीडियो को शेयर करना, चाहे असली हो या डीपफेक, भारत में एक जुर्म है. उन्होंने आईटी एक्ट, 2000 और आईपीसी के तहत धाराओं के तहत सजा के बारे में भी जानकारी दी.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com