जुबिली न्यूज डेस्क
तमन्ना भाटिया की अपकमिंग फिल्म ओडेला 2 का ट्रेलर मंगलवार को लॉन्च हो गया है। ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है। लॉन्च इवेंट के दौरान तमन्ना ने न सिर्फ फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर की, बल्कि अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर पर भी खुलकर बात की।
तमन्ना भाटिया ने कहा,
“जब जिंदगी में कठिन दौर आता है, तो हम अक्सर बाहर किसी सहारे की तलाश करते हैं। लेकिन असली समाधान हमारे अंदर ही छिपा होता है। अगर हम दिल से अपने भीतर झांकें, तो हर मुश्किल का जवाब मिल सकता है।”
तमन्ना का ये पॉजिटिव मैसेज उनके फैंस के लिए प्रेरणा बन रहा है।
तमन्ना भाटिया विजय वर्मा से ब्रेकअप पर बनीं चुप
तमन्ना भाटिया और एक्टर विजय वर्मा के रिश्ते की चर्चा लंबे समय से हो रही थी। दोनों को कई बार साथ में देखा गया, और फैंस भी इस जोड़ी को खूब पसंद करते थे। हालांकि, अब रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि दोनों के रास्ते अलग हो चुके हैं।
खबरों के मुताबिक, तमन्ना और विजय अब सिर्फ दोस्त बने रहेंगे। हालांकि, दोनों ने अपने ब्रेकअप को लेकर अब तक कोई बयान नहीं दिया है। दिलचस्प बात ये है कि दोनों को काफी समय से एक साथ भी नहीं देखा गया, जिससे इन खबरों को और हवा मिल रही है।
ये भी पढ़ें-हैदराबाद बनेगा ग्लैमर का गढ़: 72वीं मिस वर्ल्ड में 140 देशों की सुंदरियों का जलवा!
ट्रेलर लॉन्च पर तमन्ना का फनी रिएक्शन
इवेंट के दौरान तमन्ना से पूछा गया कि अगर उन्हें किसी पर तंत्र-मंत्र से विजय पानी हो, तो वो कौन होगा?
तमन्ना ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया,
“ये तो आप पर ही करना पड़ेगा! फिर सारे पैपराजी मेरी मुट्ठी में होंगे। जो मैं चाहूंगी, वही सुना जाएगा!”
तमन्ना का ये चुटीला जवाब वहां मौजूद सभी लोगों को खूब भाया और माहौल हल्का-फुल्का बन गया।
Tamannaah Bhatia का वर्कफ्रंट
ये उनकी आने वाली फिल्म है, जिसका ट्रेलर हाल ही में लॉन्च हुआ है।फिल्म में तमन्ना एक अहम किरदार में हैं, और ट्रेलर को फैंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।तमन्ना जॉन अब्राहम के साथ फिल्म Vedaa में नजर आएंगी।ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें उनका किरदार काफी स्ट्रॉन्ग बताया जा रहा है।