जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोक दल ने सपा और इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका शनिवार को देते हुए शनिवार को औपचारिक रूप से एनडीए का हिस्सा बन गए है।
हालांकि ये पहले ही तय हो गया था कि जयंत चौधरी इंडिया गठबंधन से अलग हो गए है लेकिन इसका औपचारिक ऐलान नहीं किया गया था लेकिन शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने इसका ऐलान शनिवार को किया।
इस दौरान उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की और अपनी बात रखी है।
बीजेपी के सूत्रों से पता चला है कि मुताबिक, बीजेपी ने उनको दो सीट का ऑफर किया और जयंत चौधरी मान गए है। बीजेपी ने बागपत और बिजनौर सीट आरएलडी को देने का फैसला किया है और यूपी सरकार में जल्द उनकी पार्टी आरएलडी की तरफ से एक मंत्री पद भी दिया जायेगा।
जयंत चौधरी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत विकास और गरीब कल्याण का समांतर साक्षी बन रहा है।अमित शाह और जेपी नड्डा जी भेंट कर एनडीए में शामिल होने का निर्णय लिया। जंयत ने आगे कहा कि विकसित भारत के संकल्प और अबकी बार 400 पार के नारे को पूरा करने के लिए NDA तैयार है !