Monday - 28 October 2024 - 7:48 PM

अगले साल से इतना महंगा हो सकता है फोन पर बात करना

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। वोडाफोन आइडिया अगले साल यानी 2021 से अपने टैरिफ कीमतों में 15-20 फीसदी बढ़ोतरी करने की तैयारी में है। कंपनी को अभी काफी नुकसान हो रहा है, ऐसे में कंपनी अपने नुकसान को कवर अप करने के लिए टैरिफ की कीमतें बढ़ा सकती हैं।

वहीं भारती एयरटेल भी वोडाफोन-आइडिया की तरह टैरिफ के दाम बढ़ा सकती है। इन दोनों की कंपनियों की अपने प्रतिद्वंद्वी रिलायंस पर खास नजर रहेगी और उसी के अनुसार बाकी कंपनियां भी टैरिफ के दाम में बदलाव करेंगी।

ये भी पढ़े: योगी सरकार का एलान, प्रवासी मजदूरों को दिए जाएंगे सस्ते मकान-दुकान

ये भी पढ़े: बच्चों का खुलवाना है बैंक अकाउंट तो जान ले ये खास प्लान

एक शख्स ने बताया कि अभी टेलीकॉम कंपनियां रेगुलेटर की तरफ से फ्लोर प्राइस फिक्स करने का इंतजार करेंगे। वैसे तो बात ये हो रही है कि कंपनियां करीब 25 फीसदी तक टैरिफ के दाम बढ़ा सकती हैं लेकिन एक ही बार में इतनी बढ़ोतरी करना काफी मुश्किल है।

ये भी पढ़े: बिहार : नीतीश की फिर से ताजपोशी, दो डिप्टी CM को दिलायी गई शपथ

ये भी पढ़े: भ्रष्ट POLICE अधिकारियों की अब खैर नहीं, सरकार ने उठाया ये कदम

बता दें कि इससे पहले देश की इन तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने दिसंबर 2019 में टैरिफ की दरें बढ़ाई थीं। 2016 में रिलायंस जियो की एंट्री के बाद ये पहली बार था जब टेलीकॉम कंपनियों ने दाम बढ़ाए थे।

वोडाफोन- आइडिया के एमडी रविंदर टक्कर भी कह चुके हैं कि अभी जो दाम हैं वह टिकने वाले नहीं हैं और दाम बढ़ेंगे। उन्हें ये भी उम्मीद है कि बाकी कॉम्पटीटर्स भी दाम बढ़ाएंगे। टक्कर ने दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद ही कह दिया था कि डेटा के लिए फ्लोर प्राइस के फैसले का इंतजार नहीं किया जा सकता है और टैरिफ के दाम बढ़ेंगे।

हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि ये ध्यान रखना होगा कि कीमतें बढ़ाने का वक्त सही हो। वह बोले कि ये तय समझिए कि जल्द ही टैरिफ रेट बढ़ेंगे। बता दें कि अभी वोडाफोन प्रति यूजर 119 रुपए, एयरटेल 162 रुपए और रिलायंस जियो 145 रुपए प्रति यूजर के हिसाब से कमाई कर रहे हैं।

विशेषज्ञों के कहना है कि वोडाफोन के लिए अब टैरिफ के दाम बढ़ाना बहुत जरूरी है, क्योंकि जल्द ही उसे एजीआर की किस्त का भुगतान करना है। साथ ही वोडाफोन 4जी नेटवर्क को मजबूत करने के लिए भी निवेश करना चाहती है, जिसके लिए फंड की जरूरत होगी। हालांकि वोडाफोन को ये भी डर है कि अगर उसके टैरिफ बढ़ाने के बाद एयरटेल और रिलायंस जियो ने भी वैसा नहीं किया तो कंपनी के मौजूदा ग्राहक छिटक सकते हैं।

ये भी पढ़े: अगर चलाते हैं वॉट्सऐप तो जरूर पढ़े ये खबर, वरना…

ये भी पढ़े: जानें छठ पर्व की मान्यताएं और कथाएं

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com