जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. अफगानिस्तान की हुकूमत पर कब्ज़ा ज़माने के बाद तालिबान ने नागरिकों के लिए यह फरमान जारी किया है कि वह सरकारी सम्पत्ति, वाहन और हथियार अपने पास न रखें. वो उन्हें एक हफ्ते के भीतर तालिबान को सौंप दें. तालिबान के प्रवक्ता ने नागरिकों के नाम जारी आदेश में कहा है कि इस आदेश के बाद भी जो अफगानी नागरिक एक हफ्ते के अन्दर सरकारी सम्पत्ति, वाहन, हथियार और गोला बारूद तालिबान को नहीं सौंपता है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
तालिबान की तरफ से आधिकारिक रूप से जारी किया जाने वाला यह तीसरा बड़ा आदेश है. तालिबान ने पहला आदेश अफगानिस्तान के विश्वविद्यालयों को जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि अब लड़के और लड़कियां साथ नहीं पढेंगे. दूसरा आदेश शुक्रवार की नमाज़ पढ़ाने वाले इमामों को जारी किया था. इस आदेश में कहा गया था कि वह जुमे की नमाज़ के बाद नमाजियों को यह समझाएं कि वह सत्ता के आदेशों का पालन करें. आज शनिवार को दूसरा आदेश जनता के नाम जारी किया जिसमें सरकारी सम्पत्ति, वाहन और हथियार जमा कराने को कहा है.
यह भी पढ़ें : इस मामले में तालिबान ने माँगी इमामों की मदद
यह भी पढ़ें : तालिबानी हुक्म : लड़के-लड़कियां नहीं पढ़ेंगे साथ
यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान पर काबिज़ होता तालिबान, मुश्किल में है महिलाओं की जान
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हुकूमत में बदलते आतंकी
तालिबान एक तरफ अफगानी नागरिकों पर दबाव बना रहा है तो दूसरी तरफ वो डरे हुए लोगों को देश छोड़कर जाने भी नहीं दे रहा है. हालात यह हैं कि अफगानी नागरिक न तो सड़क मार्ग से कहीं जा सकता है और न ही हवाई रास्ते से कहीं जा सकता है. तालिबान ने हर रास्ता ब्लाक कर दिया है.