जुबिली न्यूज डेस्क
अफगानिस्तान पर कब्जाकर अपनी हुकूमत जमाने वाली तालिबान सरकार ने शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा बयान दिया है। फिलहाल तालिबानी सरकार अब अपना शपथ ग्रहण समारोह आयोजित नहीं करेगी।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार तालिबान सरकार ने पैसों की बर्बादी का हवाला देकर शपथ-ग्रहण समारोह को रद्द कर दिया है। इससे पहले उम्मीद थी कि आज तालिबान सरकार शपथ ग्रहण समारोह करेगी।
इससे पहले रूस की ञ्ज्रस्स् समाचार एजेंसी ने कहा था कि अफगानिस्तान में तालिबान ने अपनी नवगठित अंतरिम सरकार के शपथ-ग्रहण समारोह को सहयोगियों के दबाव के बाद रद्द कर दिया है।
यह भी पढ़े : व्यंग्य / बड़े अदब से : चिन्दी चिन्दी हिन्दी
यह भी पढ़े : मुंबई में एक और ‘निर्भया’ ने तोड़ा दम
यह भी पढ़े : पानी-पानी हुई दिल्ली
ट्विटर पर अफगान सरकार के सांस्कृतिक आयोग के सदस्य इनामुल्ला समांगानी ने कहा था कि अफगान सरकार का शपथ-ग्रहण समारोह कुछ दिनों पहले रद्द कर दिया गया था। लोगों को और भ्रमित न करने के लिए इस्लामिक अमीरात के नेतृत्व ने कैबिनेट की घोषणा की और यह पहले से ही काम करना शुरू कर दिया है।
हालांकि तालिबान ने सरकार गठन से पहले ही चीन, तुर्की, पाकिस्तान, ईरान, कतर और भारत जैसे पड़ोसी देशों के साथ ही अमेरिका को भी शपथ ग्रहण में शामिल होने का निमंत्रण दिया था।
यह भी पढ़े : महंगाई की मार : LPG सिलेंडर के बाद अब इन चीजों के बढ़ेंगे दाम !
यह भी पढ़े : इन शर्तों के साथ करनाल में खत्म हुआ किसानों का धरना
तालिबान ने यह कदम ऐसे वक्त में उठाया है जब अधिकांश देशों ने कह दिया है कि वे तालिबान को मान्यता देने में जल्दबाजी नहीं करेंगे। दो बार टालने के बाद तालिबान ने बीते मंगलवार को अंतरिम सरकार के गठन का ऐलान किया। हालांकि, रूस ने तालिबान के निमंत्रण को ठुकरा दिया है और कहा है कि वह शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होगा।