जुबिली स्पेशल डेस्क
अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा हो चुका है और वहां पर नई सरकार का गठन भी कर लिया गया है। हालांकि तालिबान ने वहां के नागरिकों से वादा किया था कि वो अब अफगानिस्तान में शन्ति और सुरक्षा को बहाल करेगा लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ भी होता नजर नहीं आ रहा है।
दरअसल तालिबान हर दिन किसी न किसी को अपना शिकार बना रहा है और हिंसक गतिविधि अब भी जारी है। इसका ताजा बड़ा उदाहरण है तालिबानी लड़ाकों का एक वीडियो। अब ऐसे में बड़ा सवाल है कि इस वीडियो में ऐसा क्या है जो एक बार फिर पुराने तालिबान की याद को ताजा कर रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अफगान सिपाही का सिर कलम कर जश्न मना रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वॉशिंगटन एक्जामिनर ने इस वीडियो को प्राप्त किया है। इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि तालिबान के प्राइवेट चैट रूम में इस वीडियो को शेयर किया जा रहा था।
यह भी पढ़े :शिवेसना का यूटर्न, राउत बोले- यूपी चुनाव में 100 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार
यह भी पढ़े : हार्दिक पटेल ने बताया कि विजय रूपाणी की क्यों गई कुर्सी?
हालांकि ये पता नहीं चल पा रहा है ये वीडियो कब का है। तालिबान और अफगान सैनिक की ये वीडियो क्लिप 30 सेकेंड्स का है। वीडियो में दिखाया गया है कि तालिबानी लड़ाके मुजाहिदीन चिल्लाते हुए नजर आ रहे थे और अफगानी सैनिक के सिर को अपने हाथों में लेकर परेड करते दिखायी पड़ रहे हैं। इस दौरान छह लोग है राइफल के साथ मौजूद है।
यह भी पढ़े : ओपी चौटाला के कार्यक्रम से नीतीश कुमार ने इसलिए बनाई दूरी
यह भी पढ़े : …तो इस वजह से भाजपा चुनावी राज्यों में बदल रही सीएम
यह भी पढ़े : रामविलास पासवान की पहली बरसी पर पीएम मोदी ने क्या कहा?
वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि एक और सिपाही के हाथ में दो खून से सने हुए चाकू थे। बताया जा रहा है कि अफगानी सैनिक का सर कलम कर जश्न मनाया गया है। इस वीडियो के अंत में ये तालिबानी लड़ाके कहते हैं कि इसे शूट कर देना चाहिए क्योंकि ऐसा लगना चाहिए कि इसे गोली मारी गई है।
अफगानिस्तान के सिक्योरिटी कंसल्टेंट नासिर वजीरी ने इस वीडियो को लेकर कहा है कि तालिबान पर भरोसा नहीं किया जा सकता है क्योंकि आतंकी हमेशा आतंकी ही होते हैं।