Monday - 28 October 2024 - 8:21 PM

तालिबान की यहां टूटी कमर, 50 हुए ढेर

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां के लोग डरे हुए हैं। लोग देश छोडक़र भाग रहे हैं। जिनके पास जाने की जुगाड़ नहीं है वह बचाने की अपील कर रहे हैं।

आलम तो यह है कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से वहां की स्थिति भयावह हो गई है। वहां के मौजूदा हालात ठीक नहीं है। तालिबान के लड़ाके हर जगह अपनी मनमानी करते हुए दिख रहे हैं।

इतना ही नहीं वहां पर तालिबाना नई सरकार बनाने की तैयारी में है। हालांकि भले ही ये दावा करे कि उसका पूरे तालिबान पर कब्जा हो गया है लेकिन अब कुछ इलाके उसकी पकड़ से दूर जरूर है।

अफगानिस्तान के बगलान प्रांत के अंद्राब में तालिबान और विरोधी लड़ाकों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है। तालिबानी लड़ाकों और अफगानिस्तान की फौज अब भी कई जगह-जगह आमने सामने हैं।

बानू जिले में अफगान फौज ने तालिबान को जोरदार टक्कर दी है और 50 तालिबानियों को मार गिराया है। इसके आलावा 20 तालिबानी लड़ाकों को बंदी बना लिया है।

पंजशीर प्रोविनेंस ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है और बताया है कि तालिबान का बानू जिला प्रमुख मारा गया है। उसके तीन साथी भी ढेर कर दिए गए। अंद्राब के विभिन्न इलाकों में लगातार दोनों गुटों के बीच टकराव चल रहा है।

फज्र इलाके में 50 तालिबानियों को मारा गया और 20 अन्य को बंदी बना लिया गया। बता दें कि अफगानिस्तान के मौजूदा हालात के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की खूब आलोचना हो रही है।

इसके लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। इतना ही नहीं इस मामले के लेकर अमेरिकी उनकी आलोचना कर रहे हैं। दरअसल जब से वहां से अमेरिका सेना अपने देश अमेरिका लौटी है तब से तालिबान ने अपना कब्जा जमाना शुरू कर दिया था और केवल कुछ दिनों पर उसका कब्जा पूरे देश पर हो गया है।

वहीं तालिबान को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि तालिबान चाहता है कि उसे वैध माना जाए। इस संबंध में कई वादे भी किए गए हैं, लेकिन अमेरिकी सरकार ये देखेगी कि वह उन्हें लेकर कितना गंभीर है।

यह भी पढ़ें :  कल्याण सिंह के नाम पर होगी राम जन्मभूमि जाने वाली सड़क

यह भी पढ़ें : पीएम से मुलाकात के बाद एक सुर में नीतीश व तेजस्वी ने कहा-अब निर्णय का…

यह भी पढ़ें :  खुशखबरी : IIT वैज्ञानिकों का दावा, कोविड की तीसरी लहर की आशंका शून्य

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com